जिन यूजर्स को रिलायंस जिओ 4G सिम नहीं मिल रही है, उनके लिए JioFi भी एक ऑप्शन है. JioFi के इस्तेमाल के लिए यूजर को किसी 4G हैंडसेट की जरूरत भी नहीं होगी. ये एक वाईफाई डिवाइस है, जो जिओ सिम की तरह 4G स्पीड देती है. इतना ही नहीं, इसके साथ एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं. हालांकि, वाईफाई शेयरिंग के दौरान स्मार्टफोन में वायरस अटैक हो सकता है. साथ ही, डाटा भी चोरी किया जा सकता है.

ऐसे में JioFi या Jio सिम से वाईफाई शेयरिंग के दौरान ये बातें ध्यान रखें.

मल्टी यूजर्स न करें कनेक्ट

आप अपने Jio हॉटस्पॉट और JioFi नेटवर्क पर ज्यादा यूजर्स को वाईफाई चलाने की परमिशन नहीं दें. रिलायंस भले ही JioFi पर 10 डिवाइस को कनेक्ट करने की बात कह रही है, लेकिन जितने ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होंगे वाईफाई की स्पीड उतनी ही स्लो हो जाएगी. ठीक इसी तरह Jio हॉटस्पॉट पर भी 4G की स्पीड स्लो हो जाएगी.

सिलेक्टेड डाटा शेयर करें:

वाईफाई नेटवर्क पर हमेशा ही सिलेक्टेड डाटा शेयर करना चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि डाटा शेयर करने से वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में Jio हॉटस्पॉट और JioFi नेटवर्क पर यदि आप किसी के साथ डाटा शेयर कर रहे हैं या फिर डाटा ले रहे हैं, तो जरा सावधानी दिखाना चाहिए. गूगल ऐप पर ऐसे कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से यूजर्स वाईफाई नेटवर्क पर किसी दूसरे के स्मार्टफोन का डाटा अपने फोन से चुराया जा सकता है.

फोल्डर शेयरिंग से बचें :

वाईफाई नेटवर्क पर जब आप डाटा शेयर कर रहे हैं, तब फोल्डर शेयरिंग से बचना चाहिए. दरअसल, किसी फोल्डर में कुछ ऐसी फाइल भी हो सकती हैं जो आपको स्मार्टफोन का डाटा करप्ट कर सकती हैं. इनमें कुछ हिडन वायरस हो सकते हैं.

JioFi को प्रोटेक्शन दें:

यदि आपके पास JioFi डिवाइस है तो उसे प्रोटेक्शन जरूर दें. डिवाइस प्रोटेक्ट नहीं होगी तो कोई भी वाईफाई यूज कर सकता है. इस डिवाइस में WPS (Wi-Fi प्रोटेक्ट सेटअप) का बटन दिया है. यहां से यूजर अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकता है. इतना ही नहीं, डिवाइस का एक IP ऐड्रेस भी होता है. जिसका लॉगइन यूजर के पास होता है. यहां से इसे प्रोटेक्ट किया जा सकता है.

पासवर्ड शेयर नहीं करें:

Jio हॉटस्पॉट और JioFi का पासवर्ड कभी भी किसी से शेयर नहीं करें. इस पासवर्ड का अन्य यूजर्स मिसयूज कर सकते हैं. 31 दिसंबर तक जिओ की सभी सर्विसेज फ्री हैं, ऐसे में कई यूजर्स पासवर्ड शेयर कर देते हैं. हो सके तो पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए.

मल्टी टैक्स्ट का पासवर्ड:

यूजर को हमेशा Jio हॉटस्पॉट और JioFi के पासवर्ड में मल्टी टैक्स्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. पासवर्ड में अल्फावेट, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए. यानी 'A to Z', '0 to 9' और '!,@,#,$,%,&,*' का यूज किया गया हो. इस तरह के कॉम्बिनेशन से तैयार पासवर्ड का क्रैक करना आसान नहीं होता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...