क्या आपको अपने पार्टनर पर शक है? अगर हां, तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे तरीके जिसके जरिए आप अपने पार्टनर के सारे मैसेजेस और कॉल्स को ट्रैक कर सकते हैं. कैसे? तो चलिए आपको इन तरीकों से अवगत करवाते हैं. इसके लिए आपको ये एप्स डाउनलोड करनी होंगी.
MSpy:
MSpy एक ऐसा एप है जिससे आप अपने पार्टनर की सभी एक्टिविटीज पर नजर रख सकते हैं. ये एप आपके पार्टनर की सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मॉनिटर करता है. टेक्स्ट, फोटोज और ई-मेल पर नजर रखता है. इंटरनेट, एप्स और प्रोग्राम्स मॉनिटर करता है. इसके अलावा ये आपका GPS लोकेशन भी ट्रैक करता है. इसे 'The stalking app' भी कहते हैं.
Touch My life:
ये एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप अपने पार्टनर की सारी बातें ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने पार्टनर के फोन में इस एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप अपने फोन में भी इस एप को डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद आप जो जानकारी चाहेंगे वो आपको मिल जाएगी. जैसे इस एप से आप अपने पार्टनर को एक मैसेज कीजिए SENDPHOTO youremail@gmail.com इससे ये एप आपके पार्टनर की current location की फोटो खींचकर आपकी मेल आईडी पर भेज देगी. ध्यान रहे कि आपके मैसेज में अपना ईमेल आईडी डालना है.