Download App

वैश्विक दबाव में सुस्त हुआ बाजार

वैश्विक स्तर पर विभिन्न बाजारों के कमजोर रहने का दबाव बौंबे स्टौक एक्सचेंज यानी बीएसई में देखने को मिला. चौतरफा बिकवाली का माहौल बना और बाजार में सुस्ती रही. वैश्विक बाजार में मंदी की वजह अमेरिकी फैड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को ले कर असमंजसता रही. लेकिन 22 सितंबर को अमेरिका के फैड रिजर्व द्वारा ब्याज की दर यथावत रखने के निर्णय से विश्व बाजारों में फिर तेजी का माहौल बना. इस तेजी के बावजूद बीएसई का सूचकांक सुस्त रहा. भारतीय बाजार को जो उत्साह दिखाना चाहिए था उस दौरान वह नहीं देखा गया और सूचकांक मामूली तेजी पर बंद होता रहा. इधर, रुपए में भी मामूली मजबूती देखने को मिली और डौलर के मुकाबले रुपया मजबूती के रुख पर रहा.

हम शहरी युवक बंदिश वाली जिंदगी जीते हैं: हर्षवर्धन कपूर

इंसान किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएगा, इस में उस इंसान की परवरिश की अहम भूमिका होती है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता हर्षवर्धन कपूर इस बात पर यकीन करते हैं. हर्षवर्धन कपूर ने फिल्मी माहौल में ही आंखें खोलीं और फिल्में देखते, फिल्मों के बारे में चर्चाएं सुनते हुए ही बड़े हुए हैं. फिलहाल उन की पहचान अनिल कपूर के बेटे, अभिनेता संजय कपूर के भतीजे, अभिनेत्री सोनम कपूर के भाई, अभिनेता अर्जुन कपूर के कजिन, फिल्म निर्माता रिया कपूर के भाई के रूप में है. मगर उन्होंने अभिनय कैरियर की शुरुआत अपने घर की कंपनी से करने के बजाय बाहर की प्रोडक्शन कंपनी से की. उन की पहली फिल्म ‘मिर्जिया’ है. जबकि वे दूसरी फिल्म ‘भावेश जोशी’ भी घर से बाहर यानी, विक्रमादित्य मोटावणे व अनुराग कश्यप के साथ कर रहे हैं.

हर्षवर्धन कपूर से अनिल कपूर के औफिस में मुलाकात हुई. जब उन से अभिनय के मैदान पर उतरने का सबब पूछा तो उन्होंने बताया, ‘‘हम जिस माहौल में बड़े होते हैं, वह जिंदगी का हिस्सा बनता ही है. जब हम बचपन से फिल्मी माहौल में पलतेबढ़ते हैं, तो सिनेमा हमारी जिंदगी का हिस्सा हो जाता है. मुझ पर सिनेमा का जो प्रभाव पड़ा है, उस के चलते जिस तरह की फिल्म मुझे पसंद आ सकती है, वह आप को नहीं आ सकती. वास्तव में यह सोच का मसला है, जो कि आप की परवरिश व आप के अनुभवों के आधार पर विकसित होती है. मुझे बहुत कम उम्र में पता चल गया था कि मुझे फिल्मों में अभिनय करना है और किस तरह की फिल्में करनी हैं.’’

वे आगे कहते हैं, ‘‘मेरे दिमाग में यह बात शुरू से थी कि मुझे फिल्मों में कुछ करना है. शायद मैं लेखक या निर्देशक बन जाऊं या फिर अभिनय कर लूं क्योंकि मुझे लिखने का भी शौक रहा है. फिर जब कालेज जाने की उम्र आई तो मैं ने तय कर लिया था कि पहले मुझे अभिनेता बनना है.  अभिनेता बनने के बाद मैं कभी फिल्म की पटकथा लिखने के अलावा निर्देशन भी करना चाहूंगा. अमेरिका जा कर 4 वर्ष तक फिल्म पटकथा लेखन की ट्रेनिंग भी हासिल की है. उस के बाद 1 साल की ट्रेनिंग अभिनय की भी ली.

4 साल के लेखन के प्रशिक्षण के दौरान आप कहानियां कहां से प्रेरित हो कर लिख या चुन रहे थे? इस सवाल का जवाब हर्षवर्धन यों देते हैं, ‘‘जब हम अपनी जिंदगी के अनुभवों को ले कर दिमाग से सोचना शुरू करते हैं, तो वहीं से कहानी मिलती है. जो मैं ने लिखा, उस का संबंध सीधे मेरी जिंदगी से नहीं था. सबकुछ मेरी कल्पना का हिस्सा रहा. जब कोई किरदार मुझे पसंद आया, या मैं ने सोचा कि मैं खुद को इस किरदार के रूप में परदे पर देखना चाहूंगा, तो मैं ने उस के इर्दगिर्द एक कल्पना गढ़ी और उसे कहानी का रूप दिया. हर रचनात्मकता का अलग अनुभव होता है. मसलन, मेरी फिल्म ‘मिर्जिया’ की कहानी पहले से ही मौजूद है, तो उस कहानी को परदे पर कैसे पेश किया जाए, यह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपनी कल्पना है.’’

पटकथा लेखन के प्रशिक्षण के बाद एक कलाकार के तौर पर पटकथा को समझना और उस के किसी किरदार को अभिनय से संवारने में कितनी मदद मिलती है? इस पर वे बताते हैं, ‘‘बहुत ज्यादा मदद मिलती है. मेरे लिए फन अनुभव यह होता है कि मैं लेखक के विजन के अनुरूप भी सोच पाता हूं जैसे कि जब मेरे पास ‘भावेश जोशी’ और ‘मिर्जिया’ की पटकथाएं आईं. गुलजार साहब के साथ बैठने का अवसर नहीं मिला, मगर हम ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ बैठ कर काफी विचारविमर्श किया. पटकथा लेखन की समझ के चलते हमें लेखक का विजन और निर्देशक क्या कहना चाहता है, इस की समझ बड़ी आसानी से हो जाती है और कलाकार के तौर पर काम करना आसान हो जाता है. मगर जब आप गुलजार या राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करते हैं, तो आप को ज्यादा सोचना या बोलना नहीं पड़ता. पर मैं अपना दिमाग चलाना बंद कभी नहीं कर सकता. मैं हमेशा सोचता रहता हूं.’’

‘मिर्जिया’ को विस्तार से समझाते हुए वे कहते हैं, ‘‘हमारी फिल्म में ‘मिर्जिया’ की कहानी 2 तरह से चलती है. एक कहानी तो उस जमाने की है जब यह घटित हुई थी. यह सोलमेट प्रेम कहानी है. यह कहानी फैंटसी और सपने की तरह है. और दूसरी कहानी वर्तमान में राजस्थान में चलती है. वह कहानी है आदिल और सुचिता की. मिर्जा साहिबा की जो प्रेम कहानी थी, वह अमरप्रेम की कहानी थी. उस प्रेम को कोई करता नहीं. जो कहानी आदिल और शुचि के साथ रिलेट कर रहे हैं, उसे हम ने इस तरह पेश किया है कि मिर्जा साहिबा की वे भावनाएं व कंफलिक्ट आज होते तो ऐसे ही होते.’’

कब लगा कि फिल्म ‘मिर्जिया’ के किरदार को निभा सकते हैं, इस पर उन का जवाब था, ‘‘जब अमेरिका से प्रशिक्षित हो कर लौटा और मैं ने फिल्म ‘मिर्जिया’ की पटकथा पढ़ी, तो मुझे अंदर से एहसास हुआ कि मैं भी इस फिल्म के किरदार आदिल जैसा ही हूं. मिर्जा साहिबा एक ऐसी कहानी है, जिस में मैं एकदम फिट होता हूं. जब मैं ने पढ़ा कि एक लड़का है, जो घोड़े दौड़ाता है, तीर चलाता है, एक लड़की से प्यार करता है. वह लड़की एक दिन उस के तीर तोड़ देती है. तो वह मेरे दिमाग में बैठ गया. कभी आप कोई कहानी पढ़ते हो और वह कहानी आप के दिमाग में बैठ जाती है और आप सोचते हो कि मुझे भी ऐसा ही दिखना है. ऐसा ही कुछ मेरे साथ हो गया था.’’

‘मिर्जिया’ में अभिनय करने से पहले की तैयारियों को ले कर वे कहते हैं, ‘‘इस फिल्म के लिए मुझे 18 माह की बहुत कठिन ट्रेनिंग के दौर से गुजरना पड़ा. मिर्जा का किरदार घुड़सवारी व तीरंदाजी करता है, इसलिए हम ने घुड़सवारी व तीरंदाजी सीखी. पोलो सीखा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब मैं मुंबई के महालक्ष्मी के रेसकोर्स में घुड़सवारी की प्रैक्टिस कर रहा था, तो एक दिन वहां राकेश ओमप्रकाश मेहरा और एलान अमान पहुंच गए. मैं ने सोचा कि मैं घुड़सवारी में बहुत अभ्यस्त हो गया हूं, पर उन्होंने कहा कि यह तो कुछ भी नहीं है. मेरे हिसाब से भारत में जो भी औप्शन थे, वे सब मैं ने सीख लिए थे. लेकिन जिस तरह से हमारे शहर बन रहे हैं, वहां कुछ करने के लिए बचा ही नहीं है. तो 6 सप्ताह के लिए मुझे अमेरिका भेजा गया. वहां पर एक ट्रेनर जेरी हैं, उन के साथ मैं रहा. उन के अपने 15 घोड़े हैं, अपनी जमीन है. अपना खुद का अस्तबल है. मैं उन का मेहमान था. हर सुबह अस्तबल की सफाई करनी पड़ती थी. घोड़ों को नहलाना पड़ता था. उस के बाद हम नाश्ता करते थे. फिर हम घुड़सवारी की ट्रेनिंग व प्रैक्टिस करते थे. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अमेरिका जाते समय मुझे एक सूची पकड़ाई थी कि हर दिन ये 15 चीजें करनी हैं. मैं ने वे सब कीं. बहुत कठिन समय रहा. हम मोबाइल फोन नहीं रख सकते थे. वहीं खाना बनाता था. मैं बहुत अकेला रहता था तो मुझे अकेलेपन को भी झेलना था क्योंकि आदिल भी बहुत अकेला रहता है. मेरा बहुत भावनात्मक स्तर पर उपयोग किया गया.’’

क्या मैथड ऐक्ंिटग हर किरदार के साथ संभव है? इस पर उन का कहना था, ‘‘अब तक जो 2 फिल्में मैं ने की हैं, उन में तो संभव रहा. ‘मिर्जिया’ में तो बहुत स्ट्रीम पोजीशन हो गई थी. मैं एक माह पहले ही लद्दाख गया था. जब आप कोई काम लंबे समय तक कर रहे होते हैं, तो आप को अपने अंदर एक विश्वास आ जाता है.’’ सयामी खेर के साथ काम करने के अनुभव को ले कर वे बताते हैं, ‘‘उस के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. वह शहर की लड़की नहीं है, वह नासिक से है, तो इस का असर पड़ता है. मेरी व उस की परवरिश में बहुत बड़ा अंतर है. हम शहरी युवक बंदिश वाली जिंदगी जीते हैं. हमारे पास आउटडोर गतिविधियों के लिए कोई जगह या साधन नहीं है. जबकि नासिक में यह सब बहुत उपलब्ध है. काश, मुझे भी सयामी जैसे अवसर मिलते. परवरिश के अंतर की वजह से अभिनय में क्या अंतर आया? इस पर हर्षवर्धन कहते हैं, ‘‘हम दोनों मेहनत करते हैं, पर हम दोनों के मेहनत करने का तरीका अलग है. मुझे दृश्य के साथ बैठना पड़ता है. मेरी तरह वह मैथड अभिनय को नहीं अपनाती. वह जो एहसास करती है, उसे ही परफौर्म करती है. वह बहुत ही ज्यादा स्पौंटेनियस कलाकार है जबकि मैं हर सीन पर बहुत सोचता हूं.’’

आप जिन रिश्तों की बात कर रहे हैं. कौर्पोरेट कंपनियों के आने के बाद वे रिश्ते खत्म हो गए? इस सवाल पर वे कहते हैं, ‘‘ऐसा नहीं है. यह भारत है. हमारी भावनाएं नहीं खत्म होतीं. पर जब हम स्वतंत्र फिल्म निर्माता के साथ काम करते हैं, तो एक अलग अनुभव होता है. मसलन, हम ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम किया. तो हमें जब कुछ खाने की इच्छा होती, तो हम उन से कह देते. इस से हम सहज होते हैं, जिस का असर हमारी परफौर्मेंस पर होता है. पर कौर्पोरेट का माहौल सही नहीं लगता है. कौर्पोरेट का माहौल कहीं न कहीं रचनात्मकता पर प्रभाव डालता है.’

अब 7 लोक कल्याण मार्ग

जानने वाले जानते हैं कि 7 रेसकोर्स और 10 जनपथ जैसे नाम इमारतों के नहीं, बल्कि ताकतों के होते हैं जिन से देश की दिशा और दशा तय होती है. इन ताकतों के नाम भले ही बदल जाएं पर इन का रसूख कम नहीं होता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 रेस कोर्स का नाम बदल कर 7 लोक कल्याण मार्ग हो गया है जिस से सनातनी सुगंध आती है और यह संकेत भी मिलता है कि अब सत्ता में रेस खत्म हो चुकी है. रेसकोर्स से आती अंगरेजियत की बू दूर करने में मीनाक्षी लेखी ने मोदी की सहायता की और शुद्ध धार्मिक सा नाम सुझा दिया. अब लोगों को कल्याण की आस नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि नाम में काफी दम रहता है.

ये पति

मैं अपने पति के साथ न्यूयार्क शहर गई थी, वहां मैं अपनी एक पुरानी सहेली के घर पर रुकी थी. सहेली और उस के पति दोनों दिन में अपने काम पर चले जाते थे. उस ने मुझे एक टैक्सी वाले का फोन नंबर दिया था जिस से दिन में कहीं घूमना हो तो उसे बुला लूं. मैं ने वह नंबर अपने पति को दे दिया था. जरूरत के अनुसार वही टैक्सी बुला लिया करते थे. एक सप्ताह के बाद हम दोनों एक रिश्तेदार के यहां बोस्टन शहर में आ गए थे. वहां भी दोनों पतिपत्नी दिन में अपनेअपने औफिस चले जाते थे. एक दिन मेरे पति ने बोस्टन घूमने के लिए उसी टैक्सी वाले को कौल कर दिया था. उस ने पूछा कहां आना है तो उन्होंने रोड नंबर और इंटरसैक्शन नंबर बता दिया था. उस ने कहा कि मैं 10 मिनट में पहुंच जाऊंगा.

अमेरिका में तो लोग समय के पाबंद होते हैं. जब 20 मिनट हो गए तो उन्होंने फिर फोन कर पूछा, ‘‘मैं भी तो वहीं हूं, पर आप किधर हैं?’’

उस ने कहा, ‘‘मैं न्यूयार्क में आप के दिए पते पर हूं.’’

मेरे पति ने कहा, ‘‘पर मैं तो 360 किलोमीटर दूर बोस्टन में हूं.’’ इतना बोलने के तुरंत बाद ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ कि ऐसे रोड नंबर और इंटरसैक्शन तो अनेक शहरों में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सौरी, मुझ से बड़ी भूल हो गई. मैं तो बोस्टन आ गया हूं. आप अपना अकाउंट नंबर दें या फिर पोस्टल ऐड्रैस दें, मेरी वजह से जो नुकसान हुआ, उतने डौलर का चैक भेज दूंगा या मनी ट्रांसफर कर दूंगा.’’ टैक्सी वाले ने हंसते हुए कहा, ‘‘गाई (मित्र), नो प्रौब्लम. ऐसा कभीकभी हो जाता है. आप डौलर की चिंता न करें. बस गुडविल बनी रहे. अगली बार जब न्यूयार्क आएं तो मुझे याद करेंगे. बाए, हेव ए गुड डे.’’     

एस सिन्हा

*

मेरे पति अपनेआप को बहुत बड़ा कुक समझते हैं. एक दिन घर में कुछ मेहमान आए. इन्होंने मुझ से चाय बनाने को कहा व स्वयं खाना बनाने में जुट गए. जब हम मेहमानों को खाना लगाने लगे तो इन्होंने कुकर खोल कर देखा, उस में सिर्फ पानी ही पानी था. दरअसल, दाल पकाते वक्त इन्होंने कुकर में नमक व अन्य सारी सामग्री कुकर में डाल दी थी, परंतु उस में दाल डालना भूल गए थे. फिर इन्होंने फटाफट कढ़ी छौंकी और मेहमानों को खाना खिलाया. इस घटना के बाद इन्होंने कभी भी मुझ से यह नहीं कहा कि वे बहुत बड़े कुक हैं.

सुनंदा गुप्ता, बिलासपुर (हि.प्र.)

इन्हें भी आजमाइए

– पार्टी में स्मार्ट तरीके से खाएं. ज्यादा फैटी व मिर्चमसालों वाले खाने से परहेज करें. खाने के साथ लोगों से बातचीत भी करते रहें, इस से आप कम खाएंगे. खाने के बीच में पानी का सेवन भी करें. इस से पेट भी भर जाएगा और आप ओवरईटिंग से बच जाएंगे.

– गार्डन की मिट्टी के ऊपर सड़ी हुई घास डालें, इस से मिट्टी का कटाव रुकता है. साथ ही मिट्टी में नमी बनी रहती है और यह घासफूस को उगने से रोकता है. अगर आप नियमित अंतराल पर सड़ी घास का प्रयोग करेंगे तो इस से काफी फायदा होगा.  

– हलदी में एंटीसैप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के कारण इस के इस्तेमाल से नाक का रास्ता साफ हो जाता है जिस से सांस लेना आसान हो जाता है. रात को सोने से पहले रोजाना हलदी का दूध पीने से खर्राटों की समस्या से बचा जा सकता है.

– गरम पानी से चेहरे को धोने के बाद चेहरे पर पपीते का मिक्सचर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरे को धोएं. इस से चेहरा मौश्चराइज होता है, साथ ही काफी हद तक चेहरे पर पिंपल नहीं होते.

– चेहरे के मस्से को छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें. आप चाहें तो फाउंडेशन और कंसीलर को मिला कर एकसाथ लगा सकते हैं. इस से मस्सा दिखाई नहीं देगा.

हमारी बेड़ियां

मेरे बेटे के दोस्त वरुण को अपनी नौकरी बचाना मुश्किल हो गया था. कारण थे, पंडितों का जाल, परिवार व उस की मां का अंधविश्वास. हुआ यह कि 1 वर्ष से गंभीर रूप से बीमार पिता की मृत्यु के बाद क्रियाकर्म आदि का उत्तरदायित्व इकलौते बेटे वरुण को संभालना था. वरुण ने 2 माह पहले ही नई कंपनी जौइन की थी. सो, 1 हफ्ते की छुट्टी पर आया वरुण, पिता के चौथे पर ही सारी क्रियाएं पूरी कर वापस नौकरी पर जाना चाहता था. पर उस की मां के साथसाथ ताऊताई आदि ने भी उस की इस बात पर भर्त्सना की. उसे कर्तव्य याद दिलाया. इस स्थिति में वरुण ने अपने बौस से अनुनयविनय कर के छुट्टियां बढ़वाईं. उतने दिन गरुड़ पुराण सुनना, हर समय परिवार के साथ बैठना जरूरी बताया गया. सो, वह ‘वर्क फ्रौम होम’ भी नहीं कर सकता था. आखिर कब तक ऐसी बेडि़यों से हम खुद को और आने वाली पीढि़यों को बांधे रखेंगे?

मीताप्रेम शर्मा, मुनीरका (न.दि.)

*

मेरी बूआ सास की शादी ऐसे घर में हुई जहां लोग अंधविश्वासी थे. उन की सास बोलती कि बिना नहाए रसोईघर में नहीं जाना. बात पुरानी है जब घर में नल नहीं होता था. पानी बाहर कुएं से भर कर लाना पड़ता था. खाने, नहाने के लिए पानी भर कर रखना पड़ता था. सर्दी में भी उन की सास बिना नहाए रसोईघर में घुसने नहीं देती थी. बहुत दिनों तक ठंडे पानी से नहानहा कर उन्हें गठिया रोग हो गया. हाथपैर सब ठंडे हो गए. तब भी बिना नहाए रसोईघर में नहीं जाने दिया जाता था. उन को भारी कष्ट झेलना पड़ा. और वे मां भी नहीं बन सकीं. वैसे बहुत इलाज करवाया पर सब व्यर्थ गया. परिवार के अंधविश्वास की वजह से उन की जिंदगी बरबाद हो गई.

विद्यावती देवी (न.दि.)

*

मेरे बेटे का जब पहला दांत निकला, मैं अपने पति के साथ पीहर में थी. पंजाब में रिवाज है जब बच्चे का पहला दांत निकलता है तो आसपड़ोस में गोलागिरी और बताशे बांटे जाते हैं. उन का मानना है कि जिस के दांत सुंदर होते हैं, यदि वह गोला चबा कर बच्चे के मुंह में फूंक दे तो उस के दांत भी वैसे ही सुंदर निकलेंगे. यह काम मेरी बहन को सौंपा गया. जैसे ही गिरी चबा कर बेटे के मुंह में फूंकने लगी, मेरे पति चिल्ला उठे, ‘‘रुको, यह क्या कर रही हो? अपने मुंह की गंदगी को बच्चे के मुंह में डाल रही हो? बीमार करना है क्या?’’ वे कमरे से बाहर चले गए. सब चुप हो गए. ऐसी बेवकूफी भरी प्रथा को आखिर हम क्यों नहीं छोड़ते?

शशि बाला, उत्तम नगर (न.दि.)

ऐसा भी होता है

मैं अभी अपने बेटे के पास अमेरिका आई हुई हूं. पर आज अनजाने में एक छोटी सी भूल बहुत महंगी पड़ी. मैं घर से बाहर खुली हवा में लौन में निकली. पर हमेशा की तरह दरवाजे की चाबी साथ लाना भूल गई थी और दरवाजा लौक हो चुका था. अभी सुबह के 10 ही बजे थे. मैं घर का कौर्डलैस फोन साथ में ले कर निकली थी. मैं ने बेटे को फोन लगाया तो उस ने कहा कि वह नहीं आ सकता और बहू भी नहीं आ सकती थी. उस ने एक फोन नंबर दिया जो ताला खोलने वाले मेकैनिक का था. मेकैनिक थोड़ी देर में आ गया और ताला बिना तोड़े खोल दिया. मैं ने उस से पूछा कि कितने पैसे हुए तो उस ने 150 अमेरिकन डौलर मांगे. उतना कैश तो मेरे पास नहीं था. मैं ने फिर बेटे को फोन किया. उस ने कहा टेबल के दराज में चैकबुक है, मैं उतनी रकम का चैक खुद साइन कर के दे दूं. मैं ने पूछा कि मेरे साइन से पेमैंट होगा. बेटे ने कहा कि बिलकुल होगा और मैं ने 150 डौलर का चैक मेकैनिक को दे दिया.

बेटे ने शाम को बताया कि जब तक चैक के साइन को वह चैलेंज नहीं करता, बैंक को कोई आपत्ति नहीं होगी, पर मुझे अपनी भूल पर ग्लानि हो रही थी. ताला खोलने के लिए जो रकम दी गई वह लगभग 10 हजार रुपए के बराबर थी.

शकुंतला सिन्हा, बोकारो (झारखंड)

*

वरिष्ठ सहकर्मियों ने बैंक में एक स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की थी जो आज भी क्रियाशील है. स्पोर्ट्स के साथसाथ वे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करते थे. ऐसे ही एक कार्यक्रम को देखने के लिए मुझे भी आमंत्रित किया गया था. पत्नी के साथ मैं आयोजन स्थल पहुंचा. एक सज्जन हौल के गेट पर खड़े थे. वे आगंतुकों का पास देख कर अंदर जाने की अनुमति देते थे. मैं ने भी उन्हें अपना कार्ड दिखाया. कार्ड को गौर से देखने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘आज का प्रोग्राम भारतीय स्टेट बैंक की ओर से है. आप के कार्ड पर लिखी तिथि के अनुसार रिजर्व बैंक का कार्यक्रम अगले रविवार को है.’’ मैं झेंप गया और कार्ड वापस लेने के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप हमारा शो देखना चाहें तो अंदर जा कर बैठ सकते हैं.’’ मैं ने पत्नी की ओर देखा और उस के हामी भरने पर अंदर चला गया. कार्यक्रम बहुत शानदार और मनोरंजन से भरपूर था. आज भी वह नजारा आंखों में तैरता है और हमें अंदर जाने की अनुमति देने वाले सज्जन की याद आती है.

गिरिजा शंकर प्रसाद, ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.)

सफर अनजाना

उन दिनों मैं अपने पति के साथ लंदन घूमने गई थी. वहां की एक बस सेवा ‘बिग बस’, सैलानियों के बीच बहुत लोकप्रिय है. एक बार बस का टिकट ले कर दिनभर आराम से पूरे लंदन में जहां जी चाहे घूम सकते हैं. एक दिन शाम को बस से अपने होटल लौट रही थी. रास्ते में 2 लड़कियां बस पर चढ़ीं. दोनों की उम्र 20 वर्ष से कम ही रही होगी. वे मेरे पास आ कर बैठ गईं. उन में से एक ने अंगरेजी में कहा ‘‘हम दोनों आस्ट्रेलियन हैं. आप पोशाक से इंडियन दिखती हैं?’’

मेरे ‘हां’ कहने पर मेरी बिंदी की ओर इंगित कर पूछा, ‘‘आप के ललाट पर रेड डौट क्यों है? अच्छा लग रहा है. मैं इसे ले सकती हूं?’’ इतना कह कर वे अपना हाथ बढ़ा कर मेरी बिंदी लेना चाहती थीं. मैं ने उसे बीच में रोकते हुए कहा, ‘‘इसे बिंदी कहते हैं और भारत में विवाहित स्त्रियां इसे लगाती हैं.’’

यह सुन कर दोनों जोर से हंसने लगीं और कहा, ‘‘हमें भी एक चाहिए.’’ मैं ने अपने बैग से बिंदी का एक पूरा पत्ता निकाल कर उस को दे दिया. दोनों ने एकएक बिंदी अपने ललाट पर लगा कर हंसते हुए बस में बैठे सभी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप सब हमारी ओर देखें, हम अब शादीशुदा लग रहे हैं न?’’ इस पर सभी यात्री जोर से हंसने लगे थे. हम लोग भी हंस पड़े.

शकुंतला, बी एस सिटी (झा.)

*

मैं दिल्ली से बिहार आ रही थी. रास्ते में मुगलसराय में एक लड़की, जो बीएचयू की स्टूडैंट थी, ट्रेन में चढ़ी. टीटीई आए और पूछने लगे, ‘‘कहां जाना है?’’ लड़की ने जवाब दिया, ‘‘बक्सर जाना था पर अब जहां गाड़ी पहले रुकेगी, हम उतर जाएंगे.’’ टीटीई उस लड़की के जवाब से उलझन में पड़ गए. फिर पूछा, ‘‘अरे यह तो बताओ जाना कहां है?’’ लड़की पहले तो थोड़ा अचकचाई पर जवाब फिर पहले वाला ही दिया. अब टीटीई सारी बात समझ गए और गुस्से से बोले, ‘‘रास्ते में जंगल में गाड़ी रुकेगी तो क्या वहीं उतर जाओगी? अरे कोई परेशानी भी है तो सच बोलो, तो कोई मदद भी करेगा. इस तरह झूठ बोल कर तो तुम और मुसीबत में फंसती जा रही हो.’’

तब डरतेडरते धीरे से लड़की ने कहा, ‘‘जल्दी में टिकट नहीं ले पाई, जहां टे्रन रुकेगी उतर कर ले लेंगे.’’ टीटीई ने कहा, ‘‘गाड़ी स्टेशन पर सिर्फ 5 मिनट रुकती है, क्या इतनी देर में उतर कर टिकट ले कर वापस आ जाओगी?’’ तल्खियों से देखते हुए टीटीई आगे बढ़ गए पर इतने लोगों के सामने लड़की की सूरत देखने लायक थी.

विभा बरनवाल, मुंगेर (बिहार)

अफरीदी को मिली अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद से धमकी

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को धमकी दी है. सूत्रों की मानें तो दाउद ने अफरीदी से कहा है कि, ‘वो अपना मुंह बंद रखे वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहे.’

बता दें कि डॉन के समधी जावेद मियादाद और शाहिद अफरीदी का मैच फिक्सिंग को लेकर झगड़ा चल रहा है. जिसके बाद डॉन का गुस्सा विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी पर निकला है.

पिछले कुछ समय से अफरीदी और मियादाद के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर झगड़ा चल रहा है. जिस वजह से दिनों एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं. इस बात को लेकर दाऊद को गुस्सा आ गया और उसने अफरीदी को फोन कर धमकी दे दी है.

पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों के इस झगड़े में दाऊद कूद गया है. खबरों के अनुसार 12 अक्टूबर को रात साढ़े 8 से 9 बजे के बीच दाऊद ने खुद अफरीदी को फोन किया. दाउद ने अफरीदी से कहा कि या तो वो अपना मुंह बंद रखें या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे.

दाऊद के फोन के बाद से अफरीदी को डॉन का डर सता रहा है.

अफरीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वो सम्मान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी विदाई चाहते थे. लेकिन, पाकिस्तान के कोच जावेद मियादाद ने कहा कि पैसे के लालच के कारण अफरीदी इस मैच की मांग कर रहे हैं. यही नहीं मियादाद ने अफरीदी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा दिया.

130 रुपए में देखें 100 चैनल…!

प्रसारण नियामक ट्राई के एक प्रस्ताव के अनुसार आप 130 रुपए के मासिक शुल्क पर 100 एसडी (स्टैंडर्ड डेफिनिशन) चैनल देख सकेंगे. टीवी वाले परिवारों को प्रति सेट टॉप बॉक्स यह मासिक किराया अदा करना होगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए ड्राफ्ट टैरिफ ऑर्डर पर लोगों से 24 अक्टूबर तक सुझाव मांगे हैं.

इस मसौदा टैरिफ आदेश के अनुसार प्रसारकों को सब्सक्राइबर्स के लिए अपने ‘अ ला कार्टे’ यानी बुके से अलग चैनलों की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) भी घोषित करनी चाहिए. इसी तरह ट्राई ने चैनल कीमतों की जॉनर वाइज सीलिंग भी तय करने का प्रस्ताव किया है. हालांकि, प्रसारकों को प्रीमियम चैनल ऑफर करने की अनुमति दी गई है. इन चैनलों को अ ला कार्टे आधार पर उपलब्ध कराया जा सकता है.

प्रसारण नियामक की ओर से इनकी कोई अधिकतम कीमत नहीं तय की जाएगी. ड्रॉफ्ट ऑर्डर में ट्राई ने कहा है कि टीवी चैनल के डिस्ट्रीब्यूटर केवल प्रसारकों के अ ला कार्टे से ही बुके बना सकते हैं. हालांकि, ऐसे बुके की खुदरा कीमत इसमे शामिल अ ला कार्टे चैनलों की एमआरपी के कुलयोग के 85 फीसद से कम नहीं होनी चाहिए. यही नहीं, इन वितरकों को 100 फ्री टु एयर चैनलों का कम से कम एक बुके जरूर उपलब्ध कराना होगा. इस बेसिक टियर में सरकार की ओर से अनिवार्य सभी चैनल भी शामिल होने चाहिए.

ट्राई ने यह भी सुझाव दिया है कि कोई सब्सक्राइबर 25 एसडी चैनलों के बंडल में अतिरिक्त नेटवर्क क्षमता का अनुरोध कर सकता है. इसके लिए 20 रुपये मासिक की दर लागू होगी. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें