- पार्टी में स्मार्ट तरीके से खाएं. ज्यादा फैटी व मिर्चमसालों वाले खाने से परहेज करें. खाने के साथ लोगों से बातचीत भी करते रहें, इस से आप कम खाएंगे. खाने के बीच में पानी का सेवन भी करें. इस से पेट भी भर जाएगा और आप ओवरईटिंग से बच जाएंगे.
- गार्डन की मिट्टी के ऊपर सड़ी हुई घास डालें, इस से मिट्टी का कटाव रुकता है. साथ ही मिट्टी में नमी बनी रहती है और यह घासफूस को उगने से रोकता है. अगर आप नियमित अंतराल पर सड़ी घास का प्रयोग करेंगे तो इस से काफी फायदा होगा.
- हलदी में एंटीसैप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के कारण इस के इस्तेमाल से नाक का रास्ता साफ हो जाता है जिस से सांस लेना आसान हो जाता है. रात को सोने से पहले रोजाना हलदी का दूध पीने से खर्राटों की समस्या से बचा जा सकता है.
- गरम पानी से चेहरे को धोने के बाद चेहरे पर पपीते का मिक्सचर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरे को धोएं. इस से चेहरा मौश्चराइज होता है, साथ ही काफी हद तक चेहरे पर पिंपल नहीं होते.
- चेहरे के मस्से को छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें. आप चाहें तो फाउंडेशन और कंसीलर को मिला कर एकसाथ लगा सकते हैं. इस से मस्सा दिखाई नहीं देगा.