मैं अपने पति के साथ न्यूयार्क शहर गई थी, वहां मैं अपनी एक पुरानी सहेली के घर पर रुकी थी. सहेली और उस के पति दोनों दिन में अपने काम पर चले जाते थे. उस ने मुझे एक टैक्सी वाले का फोन नंबर दिया था जिस से दिन में कहीं घूमना हो तो उसे बुला लूं. मैं ने वह नंबर अपने पति को दे दिया था. जरूरत के अनुसार वही टैक्सी बुला लिया करते थे. एक सप्ताह के बाद हम दोनों एक रिश्तेदार के यहां बोस्टन शहर में आ गए थे. वहां भी दोनों पतिपत्नी दिन में अपनेअपने औफिस चले जाते थे. एक दिन मेरे पति ने बोस्टन घूमने के लिए उसी टैक्सी वाले को कौल कर दिया था. उस ने पूछा कहां आना है तो उन्होंने रोड नंबर और इंटरसैक्शन नंबर बता दिया था. उस ने कहा कि मैं 10 मिनट में पहुंच जाऊंगा.

अमेरिका में तो लोग समय के पाबंद होते हैं. जब 20 मिनट हो गए तो उन्होंने फिर फोन कर पूछा, ‘‘मैं भी तो वहीं हूं, पर आप किधर हैं?’’

उस ने कहा, ‘‘मैं न्यूयार्क में आप के दिए पते पर हूं.’’

मेरे पति ने कहा, ‘‘पर मैं तो 360 किलोमीटर दूर बोस्टन में हूं.’’ इतना बोलने के तुरंत बाद ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ कि ऐसे रोड नंबर और इंटरसैक्शन तो अनेक शहरों में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सौरी, मुझ से बड़ी भूल हो गई. मैं तो बोस्टन आ गया हूं. आप अपना अकाउंट नंबर दें या फिर पोस्टल ऐड्रैस दें, मेरी वजह से जो नुकसान हुआ, उतने डौलर का चैक भेज दूंगा या मनी ट्रांसफर कर दूंगा.’’ टैक्सी वाले ने हंसते हुए कहा, ‘‘गाई (मित्र), नो प्रौब्लम. ऐसा कभीकभी हो जाता है. आप डौलर की चिंता न करें. बस गुडविल बनी रहे. अगली बार जब न्यूयार्क आएं तो मुझे याद करेंगे. बाए, हेव ए गुड डे.’’     

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...