आजकल शादीशुदा जोड़ों में दूरीयां बढ़ रही है. हर दस में से तीन कपल की यही आपबीती है.  पत्नी समझ ही नहीं पाती कि उसका पति उससे बेरुखी क्यों दिखा रहा है? वह उससे कटा-कटा सा क्यों रहने लगा है? वे यह शक भी पाल बैठती हैं कि हो सकता है इनका कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. यह सोच पत्नियों को और ज्यादा तनाव से भर देती है. कुछ पत्नियां सोचती हैं कि शायद उनका रंग-रूप पहले की तरह मोहक नहीं रह गया. वे सजती-संवरती हैं कि पति को लुभा सकें. तरह-तरह के व्यंजन बनाती हैं कि पति का प्यार पा सकें, मगर पति का दिल फिर भी नहीं पसीजता.

दरअसल पत्नी के प्रति पति की बेरुखी का कारण हमेशा वह नहीं होता जो पत्नियां सोच-सोच कर परेशान होती रहती हैं, बल्कि प्रौब्लम कुछ और है. पति की बेरुखी का कारण उन में पुरुष हार्मोन की कमी हो सकती है, जिसके चलते पति शारीरिक सम्बन्धों से दूरी बनाने लगते हैं क्योंकि उन्हें यह डर होता है कि बिस्तर पर वह पत्नी को संतुष्ट नहीं कर पाएंगे. उन पर नामर्दगी का आरोप लगेगा. वह पत्नी की नजर में गिर जाएंगे. अगर पत्नी को पता चल गया कि वे उसको संतुष्ट करने में अक्षम हैं तो वह किसी दूसरे पुरुष का साथ ढूंढेगी और चोरी-छिपे अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने लगेगी. यह तमाम डर पुरुष मन पर हावी हो जाते हैं और वह खामोशी ओढ़ कर पत्नी से दूरी बना लेता है और पत्नी को उसकी उधेड़बुन में फंसे रहने देता है. अब पत्नी से कैसे कहे कि वे उसको बिस्तर पर संतुष्टि देने लायक नहीं रहा. जीवनसाथी को अपनी कमी को न बता पाने की विवशता अपराधबोध भी पैदा करती है, मगर फिर भी आशंका और बदनामी के भय से मुंह सिल कर पड़े रहते हैं और दाम्पत्य में दूरियां और गलतफहमियां पैदा होने देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...