बालों पर अत्‍यधिक रसायनिक उत्पाद का इस्तेमाल, बार-बार धोना, खराब तरह से बालों की देखभाल आदि से भी बालों पर बुरा असर पड़ता है. जब बालों को सही पोषण नही मिलता तो वह खराब होने लगते हैं. फिर यही खराब बाल धीरे धीरे दो मुंहे हो जाते हैं. अगर बालों कि अच्‍छी देखभाल न की गई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. हमारे घरों में इतनी प्राकृतिक चीजे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को दो मुंहा होने से बचा सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

  1. पपाया पैक आपके बालों के लिए काफी अच्छा हो सकता है. इस पैक को बनाने के लिये पपीते को मिक्‍सी में पीस कर उसमें आधा कप दही मिलाइये. इस हेयर पैक को पूरे बालों में लगाइये खास कर कि दो मुंहे बालों पर. फिर आधे घंटे के बाद बाल धो लीजिये.

कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 ब्यूटी मिस्टेक्स

2. आधा कप दूध ले कर उसमें 1 चम्‍मच क्रीम मिक्‍स कीजिये और सिर पर लगा लीजिये. इसे 15 मिनट छोड़ने के बाद अच्‍छे से धो लीजिये.

3. अरंडी के तेल में बादाम तेल और औलिव औयल को एक सीमित मात्रा में डालें. फिर इसे अपने बालों में लगाइये और बालों को तौलिये से ढंक लीजिये, 30 मिनट के बाद पानी से धो लीजिये.

4. अंडे की जर्दी ले कर उसमें 1 चम्‍मच बादाम तेल मिलाइये. इससे सिर कि मसाज कीजिये और 1 घंटे के लिये छोड़ दीजिये, फिर शैंपू से बालों को धो लीजिये.

मेकअप रिमूव करने के लिए अपनाएं ये 5 होममेड टिप्स

5. आधा कप काली उरद दाल को 1 चम्‍मच मेथी के दानों के साथ बारीक पीस लीजिये. उसके आधा कप दही मिलाइये और बालों पर लगा कर दो घंटों के लिये छोड़ दीजिये. फिर हल्‍के शैंपू से बालों को धो लीजिये.6

6. 1 चम्‍मच शहद और आधा चम्‍मच दही मिला कर सिर पर लगाइये और दो मुंहों को इससे ढांक दीजिये. 20 मिनट के बाद सिर को पानी से धो लीजिये.

5 टिप्स: स्किन को लेमन बनाएगा सौफ्ट और ब्यूटीफुल

7. थोड़े से औलिव औयल को गैस पर हल्‍का सा गरम कीजिये और इससे बालों तथा सिर की मसाज कीजिये. 30 मिनट के बाद सिर को धो लीजिये.8

8. अपने शैंपू के साथ दो बूंद जोजोबा औयल मिलाइये. इसे लगाने से बालों मुलायम हो जाएंगे और उन्‍हें नमी मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...