सुंदर दिखना हर महिलाओं को खूब भाता है. सुंदरता को निखारने में सबसे अहम रोल मेकअप का होता है. लेकिन सुंदरता के चक्कर में अधिकतर महिलाएं ऐसी गलतियां कर बैठती हैं कि उनका चेहरा सुंदर दिखने के बजाय ओल्ड या डल दिखने लगता है. मेकअप के बाद भी डल दिखने के पीछे ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जो अधिकतर महिलाएं दोहराती है आइए जानते हैं-
लंबे और खूबसूरत नाखून पाने लिए अपनाएं ये 5 उपाय
- मौइस्चराइजर
मेकअप की शुरुआत हम सभी मौइस्चराइजर से करते हैं. जब मौइस्चराइजर अच्छे से ड्राई हो जाता है, उसके बाद फाउंडेशन अप्लाई करते हैं. लेकिन अधिकतर महिलाएं मौइस्चराइजर लगाने के तुरंत बाद ही फाउंडेशन अप्लाई कर लेती हैं. मौइश्चराइज़र की नमी के कारण चेहरे पर मेकअप की पतली परत साफ दिखती है. इसलिए जब स्किन अच्छी तरह से मौइश्चराइज़र को सोख ले, तभी फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, नहीं तो चेहरे पर फाउंडेशन साफ नजर आता है.
2. फाउंडेशन
कई बार देखा जाता है कि मेकअप के बाद चेहरा स्किन टोन से ज्यादा ब्राइट या ज्यादा डार्क नजर आता है, जिससे चेहरा बहुत ओवर दिखता है. फाउंडेशन के गलत चयन से पर्फेक्ट लुक नहीं आ पाता. इसलिए जब भी फाउंडेशन खरीदें तो अपनी स्किन टोन से मैच कर लें. यदि आप रेगुलर यूज के लिए फाउंडेशन ले रही हैं तो अपने स्किन टोन का ही फाउंडेशन खरीदें. किसी पार्टी-फंकशन में यूज के लिए एक शेड लाइट फाउंडेशन खरीदें.
गरमी में विनेगर के ये टिप्स देंगे स्किन और हेयर प्रौबल्म से छुटकारा
3. काजल
हर महिलाओं के मेकअप किट में काजल जरूर होता है. काजल लगाने से आंखों और चेहरे दोनों की खूबसूरती निखर जाती है. लेकिन काजल का सही यूज न किया जाए तो ये आपकी खूबसूरती बिगाड़ भी सकता है. अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स है तो आप काजल न लगाएं. काजल लगाने से डार्क सर्कल्स ज्यादा हाईलाइट हो जाते हैं, जिससे आपका लुक डल दिखने लगता है.अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आप काजल ज्यादा मोटा न लगाएं.काजल हमेशा वाटरलाइन के अंदर ही लगाएं.
4. कंसीलर
कंसीलर लगाते समय बहुत सी महिलाएं पूरे चेहरे पर ही कंसीलर लगा लेती हैं. लेकिन कंसीलर सिर्फ चेहरे के खास भाग पर ही लगाया जाता है. कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर स्पौट, पिंपल्समार्क, मुहांसे, डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए किया जाता है. कंसीलर को पूरे चेहरे पर लगाना सही नहीं है. ऐसा करने से आपका चेहरा ज्यादा व्हाइट नजर आने लगता है. कंसीलर हमेशा अपनी स्किन टोन से एक शेड हल्का खरीदें.
हल्दी फेशियल पैक से पाएं पार्लर जैसा निखार
5. लिपस्टिक और लिपलाइनर
लिपस्टिक मेकअप का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है. लिपस्टिक और लिपलाइनर को लगाने में अक्सर लड़कियां व महिलाएं गलतीयां कर बैठती हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले मैचिंग लिपलाइनर का इस्तेमाल करें. यदि लिपस्टिक और लिपलाइनर अलग शेड के होंगे तो आपका चेहरा सबसे अलग और अजीब दिखेगा. कई बार ड्रेस और लिपस्टिक का मैच नहीं हो पाता, जिससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है इसलिए लिपस्टिक लगाते वक्त कपड़ों का खास ध्यान रखें. अगर आप ज्यादा डार्क कलर का ड्रेस पहनने वाली हैं तो उसके साथ डार्क शेड का लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें. और अगर आपका आउटफिट ज्यादा लाइट कलर का है तो आप न्यूड या पिंक शेड का लिपस्टिक का यूज कर सकती हैं.
5 टिप्स: स्किन के लिए चाय है एक अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट
6. मेकअप रिमूव
मेकअप रिमूव करना ब्यूटी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. खुद को सुंदर दिखाने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रौडक्ट का तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन्हें सही तरीके से रिमूव नहीं किया गया तो ये हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. मेकअप रिमूव करने से चेहरे की सुंदरता बरकरार रहती है. रात को सोने से पहले मेकअप क्लीन करना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कुछ महिलाएं इसे बिना रिमूव किए ही सो जाती हैं. मेकअप रिमूव न करने से त्वचा पर मुंहासे, पिंपल्स, रूखापन जैसी दिक्कतें होना शुरू हो जाती है. कई बार हम मेकअप फेशवाश से रिमूव कर लेते हैं जिससे हमारा चेहरा काफी डल और ड्राई नजर आने लगता है. मेकअप हमेशा रिमूवर से ही रिमूव करना चाहिए. यदि रिमूवर नहीं है तो आप नारियल के तेल से भी रिमूव कर सकती हैं.