खाने में जितना अंडा पोषक होता है, आपकी स्किन के लिए भी ये उतना ही असरदार होता है. यह एंटी-एजिंग भी है. अंडे का मास्‍क हमारी स्किन को जवां बनाने के साथ निखार भी देता है. इससे स्किन मजबूत नजर आती है और साथ ही झुर्रियां भी दूर होती हैं. अंडे के सफेद हिस्से में प्रोटीन और एलबुमिन की प्रचुर मात्रा होती है जिससे स्किन टोनिंग होती है. अंडे का मास्‍क ब्‍लेकहैड्स, झाइयां और अन्‍य तकलीफें भी दूर करता है. इससे आपकी स्किन सौफ्ट और शाइनी हो जाती है. अंडे की सफेदी यानी एग व्हाइट फेस मास्क से स्किन टाइट होती है और यह स्किन का सारा औयल सोख लेता है. यही नहीं, इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं.

1. स्किन टाइटनिंग में असरदार है अंडे की सफेदी

skin-tighting

अंडे की सफेदी में ऐसे गुण होते हैं जो स्किन के पोरस् को छोटा कर स्किन टाइट बनाने में मदद करते हैं. आप अंडे की सफेदी का मास्क बनाकर उसमें नींबू में डाल सकती हैं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनट तक इंतजार करें. इसके बाद गुनगुने पानी से धुल लें. आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. औयली स्किन के लिए भी है असरदार अंडे की सफेदी...

औयली स्किन में मुंहासो और एक्ने की प्रौब्लम ज्यादा होती है. अंडे की सफेदी औयली स्किन के लिए भी बहुत कारगर है. इससे आपकी स्किन में मौजूद अतिरिक्त औयल बाहर निकल जाता है. मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धुल लें. अंडे की पतली परत चेहरे पर लगाएं और सूख जाने दें. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. अपने चेहरे को पोंछने के लिए मुलायम तौलिए का इस्तेमाल करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...