मेकअप करने के बाद उसे हटाना भी चेहरे के लिए बहुत जरूरी होता है. मेकअप न हटाने पर वह स्किन के रोमछिद्रों को बंद कर देता है, जिससे चेहरे पर मुंहासे, झुर्रियां जैसी परेशानियां हो जाती हैं. जिस तरह मेकअप करते वक्त सही प्रोडक्ट्स का खास ध्यान रखती हैं उसी तरह मेकअप रिमूव करते वक्त भी सही प्रोडक्ट्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कई महिलाएं मेकअप के लिए तो महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बात जब मेकअप रिमूव करने की आती है, तो नौर्मल फेस वौश का ही इस्तेमाल करती हैं. मेकअप हटाने के लिए सीधे फेस वौश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे मेकअप सही ढंग से रिमूव नहीं हो पाता है और स्किन भी खिंची-खिंची नजर आती है.

खुद बनाएं मेकअप रिमूवर

मेकअप हमेशा मेकअप रिमूवर से ही रिमूव करना चाहिए. अगर आप के पास मेकअप रिमूवर नहीं है या खत्म हो गया है तो आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बना सकती हैं. इस के लिए आप को अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

1. नेचुरल कोकोनट औयल है फायदेमंद

खाने से लेकर बालों तक को चमकदार बनाने वाला नारियल का तेल हमारी स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक है. नारियल तेल में बहुत से पोषक तत्त्व और विटामिन पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं. नारियल का तेल मेकअप रिमूवर का भी काम करता है.

दरअसल, मेकअप में ऐसे पदार्थ होते हैं जो स्किन से चिपक जाते हैं और आसानी से नहीं छूटते हैं. ऐसे में आप नारियल के तेल से आसानी से मेकअप को रिमूव कर सकती है. मेकअप रिमूव करने के लिए नारियल के तेल को पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद कौटन से क्लीन कर लें. इस से मेकअप भी रिमूव हो जाएगा और स्किन भी हैल्दी रहेगी.

2. फ्रैश स्किन के लिए दूध

दूध पीना जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही चेहरे के लिए भी फायदेमंद है. इसे हटाने के लिए दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. मेकअप हटाने के लिए मलाई वाले दूध का इस्तेमाल करें. पहले पूरे चेहरे पर दूध लगा लें और फिर थोड़ी देर बाद कौटन से क्लीन कर लें. इस से चेहरा क्लीन तो होगा ही, फ्रैश-फ्रैश भी नजर आएगा.

3. शहद और बेकिंग सोडा

शहद और बेकिंग सोडे का मिश्रण किसी भी तरह के मेकअप को आसानी से रिमूव कर देता है. मेकअप को हटाने के लिए रुई पर शहद और 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें. फिर उस से पूरे चेहरे को क्लीन कर लें.

4. खीरे से करें फेस पर मसाज

सलाद में खाया जाने वाला खीरा सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इस में विटामिन सी, के और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं, जो बालों और स्किन को स्वस्थ रखने में बहुत लाभकारी माने जाते हैं. खीरे को नैचुरल क्लींजर और टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. यह स्किन की डीप क्लींजिंग कर उसे ताजगी का एहसास कराता है. मेकअप रिमूव करने के लिए खीरा बहुत फायदेमंद है. इस के लिए खीरे का पेस्ट बना लें. अब उस में बादाम का तेल मिलाएं. फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर मसाज कर के पानी से धो लें.

5. खूबसूरती को रखेगा बरकरार ऐलोवेरा और वैसलीन

ऐलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. यह चेहरे का सौंदर्य बरकरार रखने के लिए बहुत लाभदायक है. वैसलीन स्किन को रुखेपन से बचाती है. साथ ही उसे मौइश्चराइज भी करती है. इस पैट्रोलियम जैली में किसी भी प्रकार का हानिकारक कैमिकल नहीं होता. ऐलोवेरा और वैसलीन के मिश्रण से आसानी से मेकअप भी रिमूव कर सकती हैं. मेकअप रिमूव करने के लिए ऐलोवेरा और वैसलीन का मिश्रण बना लें. मिश्रण में वैसलीन की मात्रा ज्यादा रखें. अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगा लें. कुछ देर बाद कौटन की मदद से मेकअप क्लीन कर लें.

edited by-rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...