हमारी स्किन अलग-अलग तरह की होती है कोई ड्राई तो कोई औयली. जिसके लिए मार्केट में कईं प्रोडक्ट मिलते है, लेकिन इन प्रोडक्टस के साइड इफेक्ट भी होते हैं. लेकिन होममेड चीजों के साइड इफेक्ट कम देखने को मिलते हैं. लेमन उन्हीं होममेड तरीकों में से है. इसमें विटामिन सी और विटामिन बी काफी मात्रा में होते है. जिससे यह हमारे बालों से लेकर स्किन की खूबसूरती को बढ़ती है. डेड स्किन, ब्लैकहेड को साफ करने के साथ यह खुले हुए पोर्स को भी ठीक करने में मददगार होता है. और अगर आप इसे कभी पैक में मिलाकर या कभी अलग अलग चीजों के साथ मिक्स करके या सीधे ही स्किन पर लगाएं तो यह आपकी स्किन को और भी खूबसुरत बना देगा.
- चेहरे में शाइन लाने के लिए लेमन
अंडे के सफेद भाग में लेमन की कुछ बूंदे मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, फिर इसे पील की तरह चेहरे से निकाल लें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, इससे आपका चेहरा शाइन करेगा.
- झुर्रियों को खत्म करने के लिए लेमन
उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती है जिससे उनके निशान दिखने लगते हैं. लेमन एक अच्छा एंटीऔक्सीडेंट भी है, जो स्किन की झुर्रियों को खत्म करता है.
- औयली स्किन के लिए लेमन
औयली स्किन के लिए लेमन काफी कारगर साबित होता है. लेमन को पानी में मिला लें और रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं. इससे पिंपल और ब्लैकहेड्स जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
- सौफ्ट स्किन के लिए लेमन
ताजे लेमन के रस से स्किन नर्म और मुलायम होती है. यदि घुटने और कोहनी की स्किन को मुलायम और साफ करना है तो इसके रस को सीधे स्किन पर रगड़ने से काफी मदद मिलती है.