बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियां ले कर आता है. आजकल जो मौसम है उसमें बुखार, खांसी-जुकाम के साथ मच्छरों द्वारा फैलने वाले कई तरह के ज्वर महामारी की तरह फैलने लगते हैं. खासकर पूर्वांचल में तो बारिश के मौसम में पनपने वाले मच्छर अपने साथ मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां साथ लेकर आते हैं.

कोरोना के वक़्त लॉक डाउन और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच अनेक राज्यों में बारिश की शुरुआत में ही जिस तरह मच्छरों की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कीटनाशक का छिड़काव और दवायुक्त धुवें का प्रयोग होता था, इसबार नहीं हो पाया है. नतीज़ा मच्छरों की तादात में तेजी से इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कद्दू का रायता

बाजार में यूँ तो कई तरह के कैमिकल युक्त स्प्रे आते हैं मगर वो कितने प्रभावकारी हैं कहना मुश्किल है. दूसरे ये मेंहगे भी बहुत हैं. इसके साथ ही उनमे मौजूद केमिकल सांस सम्बन्धी अनेक परेशानियां पैदा करते हैं. बुज़ुर्गों और नन्हे बच्चों वाले घरों में तो ये कैमिकल युक्त स्प्रे घातक सिद्ध हो सकते हैं. इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है जिसका सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है.

ऐसे में अगर हम मच्छरों को अपने घरों और कार्यालयों से दूर रखने के लिए घर के बने स्प्रे इस्तेमाल करें तो ज़्यादा बेहतर है. इसमें ना तो घातक कीटाणुनाशक होंगे और ना ही कोई दमघोटूं बदबू बर्दाश्त करनी पड़ेगी. इससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को भी नुकसान नहीं होगा, साथ ही बहुत मामूली से खर्च में आपको मच्छरों से भी राहत मिल जाएगी.  आइये आपको बताते हैं घर में बने पांच नैचुरल स्प्रे के बारे में, जिनके आगे मच्छरों का टिकना मुश्किल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...