बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियां ले कर आता है. आजकल जो मौसम है उसमें बुखार, खांसी-जुकाम के साथ मच्छरों द्वारा फैलने वाले कई तरह के ज्वर महामारी की तरह फैलने लगते हैं. खासकर पूर्वांचल में तो बारिश के मौसम में पनपने वाले मच्छर अपने साथ मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां साथ लेकर आते हैं.

कोरोना के वक़्त लॉक डाउन और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच अनेक राज्यों में बारिश की शुरुआत में ही जिस तरह मच्छरों की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कीटनाशक का छिड़काव और दवायुक्त धुवें का प्रयोग होता था, इसबार नहीं हो पाया है. नतीज़ा मच्छरों की तादात में तेजी से इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कद्दू का रायता

बाजार में यूँ तो कई तरह के कैमिकल युक्त स्प्रे आते हैं मगर वो कितने प्रभावकारी हैं कहना मुश्किल है. दूसरे ये मेंहगे भी बहुत हैं. इसके साथ ही उनमे मौजूद केमिकल सांस सम्बन्धी अनेक परेशानियां पैदा करते हैं. बुज़ुर्गों और नन्हे बच्चों वाले घरों में तो ये कैमिकल युक्त स्प्रे घातक सिद्ध हो सकते हैं. इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है जिसका सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है.

ऐसे में अगर हम मच्छरों को अपने घरों और कार्यालयों से दूर रखने के लिए घर के बने स्प्रे इस्तेमाल करें तो ज़्यादा बेहतर है. इसमें ना तो घातक कीटाणुनाशक होंगे और ना ही कोई दमघोटूं बदबू बर्दाश्त करनी पड़ेगी. इससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को भी नुकसान नहीं होगा, साथ ही बहुत मामूली से खर्च में आपको मच्छरों से भी राहत मिल जाएगी.  आइये आपको बताते हैं घर में बने पांच नैचुरल स्प्रे के बारे में, जिनके आगे मच्छरों का टिकना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं सोया बोटी कबाब कोरमा

 युक्लिप्टस ऑयल स्प्रे  

मच्छरों को नष्ट करने के लिए लेमन युक्लिप्टस ऑयल बड़ा काम आता है. 90 एमएल नारियल या ऑलिव ऑयल में 10 एमएल लेमन युक्लिप्टस ऑयल मिला लें. इसके बाद इसे किसी बोतल में बंद करके स्प्रे की मदद से घर के कोनों में छिड़क दीजिए. आप चाहें तो इस तेल को शरीर पर भी मल सकते हैं. स्प्रे लिक्विड को पतला करने के लिए इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं. ये पूरी तरह सुरक्षित और सुगन्धित स्पे है, मगर मच्छर को इसकी खुशबु से एलर्जी है लिहाज़ा इसकी खुशबु पाते ही वो निकल भागते हैं.

 नीम का तेल

नीम की तेज महक से मच्छर कोसों दूर भागते हैं. नीम के तेल में मौजूद प्राकृतिक तत्व मच्छरों को आपके पास नहीं आने देंगे. नीम और नारियल के तेल का मिश्रण मच्छरों को दूर भगाने में बड़ा लाभकारी है. इसके लिए 30 एमएल नारियल के तेल में नीम के तेल की सिर्फ 10 बूंदें मिलाएं और इसमें थोड़ा सा गर्म पानी या वोडका मिला कर इसका पूरे घर में छिड़काव कर दें. मच्छर आपके घर की तरफ देखेंगे ही नहीं.

ये भी पढ़ें- बिना लहसुन-प्‍याज के ऐसे बनाएं पाव भाजी

 टी ट्री ऑयल स्प्रे

कई औषधीय गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल भी मच्छर भगाने के काम आ सकता है. इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और इनफ्लेमेटरी तत्व मच्छरों के जहरीले डंक को बेअसर कर देते हैं. इसकी तेज सुगंध मच्छरों को घर में नहीं घुसने देती है. 30 एमएल नारियल के तेल में टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें मिलाएं. इसके बाद हल्का सा पानी और वोडका शामिल कर मच्छरों को भगाने का जबर्दस्त होम मेड फॉर्मूला आज़माएँ.

 लैवेंडर की खुशबू

लैवेंडर की खुशबू हमारा मन मोह लेती है लेकिन मच्छरों को घर से बाहर रखती है. इसी वजह से कुछ लोग घर में इसका चमत्कारी पौधा रखते हैं. आप चाहें तो लेवेंडर के तेल को लेमन जूस में मिलाकर मच्छरों को भगाने वाला स्प्रे बना सकते हैं. इसमें आप फ्लेवर के लिए थोड़ा वेनिला एसेंस भी मिला सकते हैं. इसे बनाने के लिए 3-4 टेबल स्पून लेमन जूस, 3-4 टेबल स्पूम वेनिला और लेवेंडर ऑयल की 10-12 बूंदें किसी शीशी में मिलाकर अच्छे से मिला लीजिए और फिर घर में इसका स्प्रे करिये. मच्छर कोसों दूर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सहजन की फली से बनाएं टेस्टी स्टफ्ड डोसा

 लेमनग्रास और रोजमैरी ऑयल

मच्छरों को भगाने के लिए लेमनग्रास और रोजमैरी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घर में इसका स्प्रे बनाने के लिए 60 एमएल नारियल या ऑलिव ऑयल में लेमनग्रास और रोजमैरी के तेल की 10-10 बूंदें डाल दीजिए. अब इस तैयार लिक्विड को घर में स्प्रे कर दीजिए. यकीन मानिए मच्छर कभी घर में दाखिल नहीं होंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...