अगर आप चाहें तो घर पर भी नेचुरल स्क्रब बना सकती हैं और वो भी कम समय में. नेचुरल स्क्रब बनाने की विधि भी काफी आसान है. यह स्क्रब पूरी तरह से नेचुरल होता है. तो आइए जानते हैं कि आप घर पर स्क्रब कैसे बनाएं.

स्क्रब बनाने के लिए सामग्री

दानेदार चीनी

औलिव आयल

बाउल

खुश्बूदार तेल

ये भी पढ़ें- इन टिप्स को अपनाकर लिपस्‍टिक को बनाएं लौंग लास्टिंग

कैसे बनाएं स्क्रब 

बाउल में एक कप चीनी ले लें. उसी कप से एक-तिहाई आलिव आयल ले लें. साथ में कुछ बूंदें खुश्बूदार तेल की भी मिला लें.

इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.

इस मिश्रण को किसी कांच के बर्तन में पैक करके रख दें.

सुझाव

अगर आपके पास सुगंधित तेल नहीं है तो आप उसकी जगह नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

औलिव आयल न होने की स्थिति में नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

अगर आप नेचुरल स्क्रब बना रही हैं तो कुछ मात्रा में सी-साल्ट भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: काजल को फैलने से ऐसे रोकें

कैसे करें इस्तेमाल

इस स्क्रब को अपने चेहरे, कोहनी, घुटने, हाथ और पैर पर लगा सकते हैं. इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाएं. स्क्रब लगाने से पहले प्रभावित अंग को अच्छी तरह साफ कर लें. उसके बाद इस मिश्रण को हल्के हाथों से लगाएं. शरीर के कटे या चोट लगी जगह पर इसे न लगाएं. इसके बाद पानी से धो लें और बाद में मौश्चराइजर लगा लें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: फेसपैक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...