काजल लगाना भी एक कला है. हालांकि सिर्फ सही तरीके से काजल लगा लेना ही पर्याप्त नहीं है. जरूरी है कि आपका काजल इस तरह लगा हो कि यह फैले नहीं. काजल फैल जाए तो पूरा मेकअप खराब लगने लग जाता है. ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाकर अपने काजल को फैलने से रोक सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 3 टिप्स: मेहंदी हेयर पैक से दूर करें बालों की समस्या
- काजल लगाने से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपना चेहरा टोनर से साफ कर लें. इससे त्वचा पर मौजूद तेल साफ हो जाएगा जिससे काजल के फैलने का डर कम हो जाएगा.
- काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा पाउडर लगा लें. आप चाहें तो आंखों के नीचे ब्रश या स्पंज की मदद से पाउडर लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- कहीं ये तो नही आपके शाइनी बालों के खराब होने का कारण
- हमेशा वाटर प्रूफ काजल का इस्तेमाल करें. वाटरप्रूफ काजल फैलता भी नहीं है और लंबे समय तक टिका भी रहता है.
- आईलाइनर लगाकर काजल लगाने से यह कम फैलता है.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: फेसपैक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और