आज के समय में मिनी ट्रैक्टर कम जोत वाले तमाम किसानों के बीच खासा लोकप्रिय हैं. इन का रखरखाव आसान है, कीमत भी कम है और कम जगह में ये अपना काम पूरा करते हैं. छोटे ट्रैक्टर खासकर बागबानी करने वाले किसानों के लिए अच्छे हैं, क्योंकि इन का आकार कम होता है, इसलिए ये उन तमाम जगहों से निकल जाते हैं, जहां बड़े ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते.
खेती के अलावा छोटे ट्रैक्टर अनेक कामों के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं. अनेक लोग इन्हें वजन ढोने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं. शहर हो या गांव, ये वहां की उन सब तंग व छोटी गलियों में भी पहुंच कर अपना काम पूरा करते हैं, जहां बड़े ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते.
अनेक ट्रैक्टर कंपनियां छोटे ट्रैक्टरों का उत्पादन कर रही हैं. कुछ खास ट्र्रैक्टरों के बारे में यहां हम जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें अपना कर किसानों को ट्रैक्टर खरीदने और इस्तेमाल करने में आसानी होगी.
महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर बनाने वाली इस कंपनी ने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. आज यह किसानों का सब से ज्यादा पसंदीदा ब्रांड है.
महिंद्रा का यह छोटा ट्रैक्टर किफायती है. साथ ही, इस ट्रैक्टर में वे सभी खूबियां हैं, जो छोटे ट्रैक्टर में होनी चाहिए.
इस ट्रैक्टर में 2 सिलैंडर व 24 हौर्सपावर का इंजन है. 22 हौर्सपावर की पीटीओ पावर है. पावर स्टेयरिंग के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की इस की अधिकतम गतिसीमा है. यह सब से तेजी से भागने वाला ट्रैक्टर है. इस में 8 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं. मल्टीस्पीड पीटीओ तकनीक से लैस इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर 750 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें- बजट 2022-23 किसानों के लिए ड्रोन युवाओं को कृषि में देगा रोजगार
खेती के अलावा इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल ढुलाई वाले कामों में भी होता है. इस ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपए के आसपास है.
सोनालिका 26 टाइगर
इस ट्रैक्टर के 2 मौडल बाजाद में उपलब्ध हैं. पहला, डीजल से चलने वाला और दूसरा इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर है. भारत का यह पहला इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर है. इस का इंजन 3 सिलैंडर, 26 हौर्सपावर की ताकत का है. इस में 8 गियर आगे व 2 गियर पीछे के चलने के लिए दिए गए हैं. डीजल वाले ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 4 लाख, 75 हजार रुपए से 5 लाख, 10 हजार रुपए तक है.
जॉन डियर 3028 ईएन
आज के समय में जॉन डियर तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. यह ट्रैक्टर किसानों के बीच अच्छी जगह बना रहे हैं. इस ट्रैक्टर का इंजन 3 सिलैंडर व 28 हौर्सपावर कूवत वाला है. इस में 32 लिटर का डीजल टैंक दिया गया है और 8 गियर आगे व 8 गियर पीछे चलने के लिए दिए गए है.
इस में अनेक स्पीड होने के कारण इस ट्रैक्टर के साथ अनेक तरह के कृषि यंत्रों को जोड़ कर चलाया जा सकता है. इस की लिफ्टिंग क्षमता 910 किलोग्राम है व इस की कीमत तकरीबन 5 लाख, 85 हजार रुपए से 6 लाख, 45 हजार रुपए तक हो सकती है.
कुबौटा नियोस्टार
बी2741-4 डब्ल्यूडी
यह जापान की कंपनी है, जो भारतीय कंपनी एस्कॉर्ट के साथ मिल कर ट्रैक्टर बना रही है. फोर ह्वील ड्राइव वाला यह ट्रैक्टर बागबानी के लिए खास है. इस की चौड़ाई को कुछ तय पैमाने तक बढ़ायाघटाया जा सकता है. इसी खासीयत के चलते यह मिनी ट्रैक्टर बागबानी व इंटरकल्टीवेशन (अंतरवर्गीय) फसलों के लिए अच्छा है.
जापानी तकनीक से लैस इस ट्रैक्टर में 3 सिलैंडर व 27 हौर्सपावर का इंजन है. पीटीओ पावर 19.17 हौर्सपावर है. 9 गियर आगे व 3 गियर पीछे के लिए हैं. मल्टीस्पीड पीटीओ के साथ इस ट्रैक्टर के अनुमानित दाम साढ़े 5 लाख रुपए के आसपास हो सकते हैं.
फार्मट्रैक एटीओएम 26
डीजल व इलैक्ट्रिक से चलने वाले इस ट्रैक्टर के लिए फार्मट्रैक कंपनी ने एक स्लोगन दिया है :
‘काम्पैक्ट है पर, इम्पैक्ट है.’ 3 सिलैंडर और 26 हौर्सपावर इंजन वाले इस ट्रैक्टर में
9 गियर आगे व 3 गियर पीछे के लिए दिए हैं. इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर 750 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए के आसपास है.
ये भी पढ़ें- खीरे की करें उन्नत खेती
कैप्टन 283 4 डब्ल्यूडी-8जी
4 ह्वील ड्राइव वाला इस ट्रैक्टर का इंजन 3 सिलैंडर व 27 हौर्सपावर से युक्त है. 9 गियर आगे की तरफ व 3 गियर पीछे की तरफ चलने के लिए दिए गए हैं. पावर स्टेयरिंग, मल्टीस्पीड पीटीओ के साथ इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर 750 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 4 लाख, 25 हजार रुपए से ले कर
4 लाख, 50 हजार रुपए तक हो सकती है.
मैसी फर्गुसन
6028-4डब्ल्यूडी
4 ह्वील ड्राइव वाले इस ट्रैक्टर में बड़ी हैडलाइट लगी हैं. आकर्षक डिजाइन वाले इस ट्रैक्टर का इंजन 3 सिलैंडर व 28 हौर्सपावर की ताकत के साथ है. इस की पीटीओ पावर
23.8 हौर्सपावर है. 6 गियर आगे व 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं. पावर लिफ्टिंग
739 किलोग्राम है. इस की अनुमानित कीमत
5 लाख, 10 हजार रुपए से 5 लाख, 50 हजार रुपए तक हो सकती है.
वीटीएस शक्ति 932
4 सिलैंडर, 30 हौर्सपावर इंजन की ताकत वाले इस ट्रैक्टर में 9 गियर आगे व
3 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं. इस ट्रैक्टर में डबल क्लच हैं, जो मिनी ट्रैक्टरों में कम
ही मिलते हैं. इस की लिफ्टिंग पावर
1250 किलोग्राम तक है. इस मिनी ट्रैक्टर
की कीमत तकरीबन 4 लाख, 90 हजार
रुपए से 5 लाख, 30 हजार रुपए तक हो सकती है.
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स
बागबानी के लिए खास तरह से डिजाइन किए गए इस ट्रैक्टर की साइड में साइलैंसर लगा?है. इस में 3 सिलैंडर और 27 हौर्सपावर वाला इंजन दिया है. 8 गियर आगे व 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं. मेकैनिकल पावर स्टैयरिंग है. लिफ्टिंग पावर 1,000 किलोग्राम तक है. इस ट्रैक्टर की कीमत लगभग 4 लाख, 50 हजार रुपए से 4 लाख, 85 हजार रुपए तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- पूर्वांचल में ड्रैगन फ्रूट की खेती
स्वराज 724×एमआई
इस ट्रैक्टर में 2 सिलैंडर व 25 हौर्सपावर की कूवत वाला इंजन दिया गया है.
पीटीओ पावर 21.1 हौर्सपावर की है. 6 गियर आगे व 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं.
तेल में डूबे हुए बैक, मेकैनिकल स्टेयरिंग है. पावर लिफ्टिंग 1 हजार किलोग्राम तक है.
इस की अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए से ले कर 4 लाख, 15 हजार रुपए तक है.
यह कुछ मिनी ट्रैक्टरों के बारे में सामान्य जानकारी है, जिन की कार्यक्षमता, कीमत वगैरह में कुछ ऊपरनीचे हो सकता है,
इसलिए किसी भी यंत्र को खरीदने से पहले अपने नजदीकी विक्रेता से वर्तमान समय के हिसाब से जानकारी जरूर लें. राज्यों के हिसाब से अलगअलग अनुदान भी मिलता है. उस की जानकारी ले कर ही ट्रैक्टर की खरीदारी करें.