एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां कोरोना से बचाव के लिए गरीबों के बीच मास्क बांट रही हैं. नुसरत जहां ने अपनी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह एक गरीब महिला को मास्क देती नजर आ रही हैं.
बाजार में मास्क बांटते समय नुसरत जहां ने गरीबों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताया है कि इस खतरनाक वायरस से कैसे बचा जा सकता है.
नुसरत जहां जिस बाजार में मास्क बांट रही थी वहां लोग संयम बनाए लाइन में खड़े थे. नुसरत एक-एक कर सभी लोगों को मास्क दे रही थीं.
वह खुद भी बचाव के सभी नियमों का पालन करती दिखीं, बाजार में मास्क लगाए हुए लोगों के बीच में नजर आई.नुसरत ने मुंह में मास्क के साथ-साथ हाथ में ग्लब्स भी पहनी हुई थीं. ताकी यह बीमारी किसी और की तरफ ट्रांसफर न हो.
नुसरत जिन गरीबों को मास्क दे रही थीं सभी उन्हें दुआ दे रहे थें. नुसरत की इस पहल के बाद लोग उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: कनिका कपूर का दूसरा टेस्ट भी आया पॉजिटिव, चल रही है जांच
इस मुश्किल के समय में वह गरीबों की मदद कर रही हैं इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. नुसरत इस काम को करते हुए काफी खुश भी नजर आ रही थी.
मास्क बांटते समय नुसरत ने बहुत ही साधारण कपड़े पहने थे. ऐसा लग रहा था मानो उन्होंने अपने काम को देखते हुए कपड़ें का चुनाव किया था.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: कोरोना कर्फ्यू और बॉलीवुड
इससे पहले भी नुसरत कई दफा अपने क्षेत्र के लोगों को मुश्किल समय में मदद करते देखा गया हैं. पिछले साल नुसरत शादी के बंधन में बंधी हैं. बता दें वह मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद हिंदू लड़के से शादी किया है. इस पर कई तरह के विवाद भी हुए हैं.