दुनिया के साथ साथ भारत में जिस रफ़्तार से कोरोना बढ़ रहा है, अगर समय रखते सख्त कदम नहीं उठाया जायेगा तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। इसके फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 1200 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया है , भीलवाड़ा  मॉडल के तर्ज पर कर्फ्यू लगा संक्रमण को रोकने की योजना तैयार किया गया है । देश में कुछ इलाके ऐसे हैं, जिन्हे कोरोना वायरस के ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया गया हैं, तो जानते है क्या होता है हॉट स्पॉट ?  कैसी है यहाँ व्यवस्था और देश में ऐसे कितने जगह है . जानते है सबके बारे में …

* क्या होता है कोरोना हॉटस्पॉट :- 

कोरोना के संक्रमण से ग्रसित वैसा इलाका, जहाँ संक्रमित मरीजों की संख्या  6 या 6 से अधिक हो , उस इलाकों को हॉटस्पॉट कहा जाता है.

* हॉटस्पॉट घोषित कैसे करती है सरकार  :-

स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन क्षेत्रों को ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया है जहाँ सबसे अधिक कोरोना पॉजिविट मरीज पाए जा रहे हैं.  सरकार का कहा है कि ‘अगर सरकार को लगेगा कि किसी इलाक़े में संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने की संभावना है तो सिर्फ एक मामला सामने आने पर भी उस इलाक़े को हॉटस्पॉट घोषित किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें- #coronavirus: 62 जिले और सम्पूर्ण भारत में कोरोना 

* यह इलाके कैसे अन्य इलाकों से अलग होंगे :- 

1 कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित को सरकार ने सील करने का फैसला किया है, जहां से तबलीगी जमात के लोग पकड़े गए हैं, या जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है.

2 सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी करेंगे.

3 इलाकों में किसी भी तरह की दुकान को खुलने की इजाजत नहीं होगी.

4 इसके अलावा प्रवेश और निकास के दरवाजों पर पुलिस का सख्त पहरा होगा.

5 ऐसे इलाकों में किसी भी शख्स के आने या इनसे बाहर जाने पर पाबंदी होगी.

6 अति आवश्यक सेवाओं के कुछ पास छोड़कर सारे मूवमेंट एकदम से बंद कर दिए जाएंगे.

7 साथ ही ऐम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी अनुमति के बाद आने की इजाजत होगी .

8 इन इलाकों में लोगों को जरूरत के सामानों जैसे-दवा और राशन के लिए भी घरों से निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे.

9 इन इलाकों का कोई भी व्यक्ति ना ही यहां से बाहर जा पाएगा, और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में एंट्री पा सकेगा, यानी पूरी तरह से आवाजाही रोकी जाएगी.

10 इन हॉटस्पॉट वाली जगहों पर मीडिया को भी नहीं जाने दिया जायेगा.

11 तीन किलोमीटर में रहने वाले सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.

12 साथ ही, यहां के सभी घरों पर सेनेटाइजर छिड़का जा रहा है.

13 पीड़ित व्यक्ति से बात करके उन लोगों की लिस्ट बनवाई जा रही, जिन-जिनके वह संपर्क में आया.

14 जिस किसी में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें तुरंत क्वारंटाइन करके उनके टेस्ट किए जा रहे हैं.

* 9 सूबों में 10 विशेष टीमें :-

इन क्षेत्रों में केंद्र सरकार विशेष टीमें भेजेगी जो राज्यों को कोरोना हॉटस्पॉट में रोकथाम की रणनीति पर करेगी मदद करेगी . इन इलाकों में डोर टू डोर सर्वेक्षण को शुरू किया जायेगा. इसमें साथ ही सभी को घर घर जाकर स्वास्थ्य पड़ताल और अधिक टेस्ट करने की योजना सरकार ने बनाया. केंद्र सरकार ने 9 सूबों में 10 टीमें भेजी रही है , यह टीम बिहार, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश जैसे कोरोना हॉट स्पॉट वाले लाखों में जाकर रोकथाम रणीनीति पर मदद करेंगी.

ये भी पढ़ें- #lockdown: देश में कोरोना का कोहराम

* दिल्ली में  हॉट स्पॉट :- दिल्ली में बुधवार को 20 इलाको हॉट स्पॉट घोषित कर  सील किया गया है , इन इलाकों में मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लॉक की गली नबंर एक, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, किशन कुंज एक्सटेंशन की गली नंबर चार, आईपी एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट वर्धमान व मयूरध्वज और वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट का नाम शामिल है .

* उत्तर प्रदेश में हॉट स्पॉट :–  यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य sarkar ने budhvar को ही फैसला लिया कि 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा. लोगों को हर हाल में बाहर निकलने से रोका जाएगा.  यह फैसला अभी 15 अप्रैल तक के लिए लिया गया है. लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज ऐसे जिले हैं यहां मरीजों की संख्या ज्यादा है.  इन जिलों के वे मोहल्ले पूरी तरह सील होंगे जहां सबसे  ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. उन मोहल्लों में सब कुछ बंद रहेगा. इन जिले के दूसरे मोहल्ले खुले रहेंगे.

हरियाणा में हॉट स्पॉट :- हरियाणा में वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे है . हरियाणा में दिल्ली के नजदीक स्थित गुरुग्राम और नूंह कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन गए हैं. हरियाणा के चार जिले है जहाँ सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पाया गया है , नूंह से 38, गुरुग्राम से 32 , पलवल से 28 एवं फरीदाबाद से 28 संक्रमण का मामला मिला है , इन इलाको में कई क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है .

* पंजाब में हॉट स्पॉट :- दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित मोहाली जिला का डेरा  बस्सी का जवाहरपुर गांव  कोरोना हॉट स्पॉट बन क्र उभरा है . यहाँ वायरस संक्रमण के 21 मामले सामने आये है. इस गांव में लोगों की आवाजाही बंद करने लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि जानलेवा महामारी के प्रसार को रोका जा सके.

* राजस्थान में हॉट स्पॉट :-  राज्य का पहला हॉट स्पॉट एक महीने पहले भीलवाड़ा जिला बन क्र  उभरा था, लेकिन सरकार के सख्ती के बाद स्थिति बेहतर हो गया है . अब  प्रदेश में राजधानी जयपुर और जोधपुर  में कोरोना संक्रमण  के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में जयपुर और जोधपुर दो नया कोरोना के बड़ा हॉट स्पॉट बन कर उभरा है .

* बिहार में हॉटस्पॉट :- बिहार का सीवान जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है और अबतक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इसी जिले से मिले हैं. बिहार में जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या 58 हो गई वहीं इसमें सिर्फ सीवान जिले के 27 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. बिहार में  सीवान के साथ ही नवादा, गोपालगंज, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.

* केरल में हॉटस्पॉट :-  केरल के कासरगोड जिले में कोरोना वायरस के सबसे संक्रमित लोग है. यह देश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट में बदल गया है. यही देश का पहला संक्रमण मरीज मिला था , तब से अब तक यहाँ संक्रमित मामलों में तेजी हुए है. जिले  से 150 अधिक मामले मिले है , अब यहाँ स्थिति स्थिर है . इसके साथ ही आप यह जान ले केरल के सभी जिले संक्रमित है. राज्य सरकार के सख्ती के बाद यहाँ कोरोना संक्रमण के मामले आने में भरी कमी देखी गई है .

* हिमाचल में हॉटस्पॉट :- हिमाचल में चिह्नित की गईं हॉटस्पॉट पंचायतें कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिले की हैं, जहां पर कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं.

* मध्य प्रदेश में हॉट स्पॉट :– प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है , शुक्रवार को यह संख्या 411 पहुंच गया। गुरुवार को ही सरकार ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित 15 जिलों के 46 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने के आदेश दे दिए गए हैं। प्रदेश के 15 जिलों के कुल 46 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। जबलपुर 8, ग्वालियर 6, खरगोन 5, बड़वानी 5, छिंदवाड़ा 5, देवास 4, होशंगाबाद 3, विदिशा 2, खंडवा 2, मुरैना, शिवपुरी, बैतूल, श्योपुर, रायसेन और धार की 1-1 जगह को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

* महाराष्ट्र में हॉट स्पॉट :-  मुंबई में 21 हॉटस्पॉट और ठाणे शहर में 15 क्षेत्रों को चिह्नित किया है और उन्हें कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

* जम्मू और कश्मीर में हॉट स्पॉट :- कश्मीर में मध्य और उत्तरी कश्मीर के कई क्षेत्र कोरोना के हॉटस्पॉट बनकर उभर कर आये हैं , उत्तरी कश्मीर के बारामुला का उड़ी और बांडीपोर का हाजिन क्षेत्र संक्रमण के बड़े केंद्र बन चुके हैं. श्रीनगर के छत्ताबल में सबसे अधिक संक्रमण है। इसके बाद लालबाजार और ईदगाह क्षेत्र में कई हॉटस्पॉट बनकर उभर कर आये हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...