शुक्रवार तक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7400 पार कर गई, वही 230 से अधिक लोग इस महामारी से मरे जा चुके है. क्या आपको पत्ता है भारत में वर्तमान समय कुल 736 जिले हैं, उनमें से 400 से अधिक जिले अभी भी कोरोना के पहुंच से दूर है. साथ ही क्या आप जानते है कि कोरोना के 80 फीसदी मामले महज 62 जिलों में दर्ज किए गए हैं और यही बढ़ते ही जा रहे हैं . 300 से अधिक जिलों में कोरोना का कहर पहुंच चुका है , तो आईये जानते है , जिलेवर करोना का संक्रमण कहा कितना है , किस राज्य के जिले अधिक प्रभावित है तो किस राज्य के जिले कोरोना से कम प्रभावित है.
* ऐसे राज्य जहाँ किसी जिला में संक्रमण नहीं है :-
भारत के ऐसे कई राज्य है जहाँ कोई भी कोरोना का संक्रमण नहीं है . राज्यों में मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में पूरे राज्य में कोई केस नहीं है . वही केंद्र शासित राज्य दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीप, चंडीगढ़ और लक्ष्दीप कोई केस नहीं है.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: ‘एकता’ ही कोरोना को हराने का एकमात्र विकल्प – डब्ल्यूएचओ
* ऐसे राज्य जहाँ सभी जिले कोरोना संक्रमण हैं :-
ऐसे राज्यों में केरल एवं गोवा और केंद्रशासित प्रदेश में दिल्ली और लद्दाख के सभी जिलों में संक्रमण है . गोवा में दो जिले हैं और दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं. केरल के सभी 14 जिले कोरोना का संक्रमित हैं. वही केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में कुल 11 जिले है , यह सभी कोरोना संक्रमित हैं. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो जिले है , दोनों जिले कोरोना संक्रमित हैं.