भारत के हालात अमेरिका, स्पेन और इटली से बेहतर हैं. लेकिन कोरोना का फैलाव भारत में तेजी हो रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि गुरुवार (09 अप्रैल 2020 ) को सुबह 08 बजे तक ,  कुल संक्रमित मरीजों कि संख्या 5734 पहुंच चुका है, वही 473 लोगो को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके है वही अभी तक 166 लोगो का मौत हो चूका है. फिर भी आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता, क्योंकि विशेषज्ञ डाक्टरों का मानना है कि भारत में कोरोना दूसरे चरण  में तो था ही अब कुछ इलाको में यह तीसरे चरण में पहुंच चुका है. यदि यहीं नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह अगर व्यापक स्तर पर तीसरे चरण में भी पहुंच सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना दूसरे और तीसरे स्तर के बीच में है. लॉक डाउन का आखिरी सप्ताह सरकार के लिए काफी अहम है . इसलिए केंद्र सरकार ने सभी को कोरोना वायरस से मिल कर लड़ने को कह रही है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने को कह रही है, लेकिन कुछ लोग है कि जो इस भयावह स्थिति को समझने को तैयार ही नहीं है. भारत के कई राज्य इसे से बेहद प्रभावित है तो कई राज्यों में यह संक्रमण ना के बराबर है, कही संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है तो कही रुका हुआ है तो आइये एक नजर डालते है  गुरुवार (09 अप्रैल 2020 ) तक भारत के किस इलाके का क्या हाल है.

* जहाँ संक्रमण तेजी रहा है :-

  • देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में मिल रहे है . महाराष्ट्र में संक्रमण का मामला तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या 1135 पहुंच गया है , वहीं 72 लोगो का मौत हो चुका है , इलाज से 117 लोग ठीक हो चुके है . बाकी का इलाज चल रहा है .
  • दूसरे नंबर पर तमिलनाडु स्थान आ रहा है , तमिलनाडु में संक्रमण का मामला 738 पहुंच गया है, यहाँ इलाज से 21 लोग ठीक हो चुके है, जब 8 लोगो का मौत हो गया है , बाकी का इलाज चल रहा है.
  • तीसरे नंबर पर दिल्ली का स्थान आ रहा है. दिल्ली में मकरज मामला के बाद आचनक मरीजों की संख्या बढ़ा गया है , यहां कुल 669 संक्रमित मरीज मिले है, जिनका इलाज चल रहा है , इसमें से 21 लोग इलाज से ठीक हो कर अस्पताल से घर पहुंच चुके है , अभी तक 09 लोगो की मौत हुई है.
  • चौथा नंबर पर है तेलंगाना. यहाँ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 427 पहुंच चुका है, इसके साथ ही यह संक्रमित मरीजों के हिसाब से सात वे स्थान पर आता है. जिनमें से 35 मरीज ठीक हो गए है , बाकी का इलाज चल रहा है , वहीं 7 मरीजों का देहांत हो चुका है.
  • कभी अपने विदेश पर्यटकों से गुलजार रहने वाला प्रदेश राजस्थान, आज कल कोराना के चपेट में है . यह संक्रमित मरीजों के हिसाब से पांचवे स्थान पर आता है ,यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 381 पहुंच चुका है. इलाज से 21 लोग ठीक हो चुके है , 3 लोगो का मौत हो चुका है.
  • छठवे स्थान पर उत्तर प्रदेश है , यहाँ कुल 361 संक्रमित मरीज है, सबका इलाज चल रहा है. 27 मरीज ठीक हो गए है , वहीं 4 लोगो की मौत कोराना के कारण हुआ है.

ये भी पढ़ें-#lockdown: सीएमआईई की रिपोर्ट्स में महामंदी की आहट

  • सातवे नंबर पर आंध्र प्रदेश का स्थान आ रहा है , यहाँ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 348 पहुंच गया है. इलाज से यह 06 मरीज ठीक हो कर घर पहुंच गया, वहीं अभी तक चार लोगों की मौत हो गया है.
  • आठवे स्थान पर भारत का वह राज्य है जहाँ कोरोना संक्रमित पहला मामला मिला था, केरल ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर के इसे फैलने से रोका, यह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 345 पहुंच गया है, इसके साथ ही यह संक्रमित मरीजों के हिसाब से छठा राज्य है. यहाँ सभी मरीजों का इलाज चल रहा है , अभी तक 83 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है , वहीं दो संक्रमित व्यक्ति का देहांत हो गया.
  • मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों के हिसाब से नौवा स्थान पर है . शिवराज सरकार इन दिनों कोरोना से सख्ती से लड़ने की बात कहा है, प्रदेश में सबसे अधिक मामले इंदौर से मिला है , यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 229 है, दुखद खबर है कि अभी तक यहाँ इलाज से कोई ठीक नहीं हुआ है , जबकि मारने वालो की संख्या 13 पहुंच चुका है.
  • 181 कुल संक्रमित मरीजों के साथ कर्नाटक दसवे स्थान पर है.  इलाज से 28 लोग यहां ठीक हो गए है , अभी तक 05 लोगो की मौत गया है.

* जहाँ धीरेधीरे फ़ैल रहा है कोरोना संक्रमण :-

  • गुजरात , हरियाणा , पंजाब , जम्मू और कश्मीर एवं पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य है , जहाँ कोरोना धीरे- धीरे फ़ैल रहा है . गुजरात में अभी तक 179 संक्रमित मरीज है, जिनमे इलाज से 25 ठीक हो गए है ,16 लोगो का मौत हो चुका है. वही हरियाणा में हालात ठीक नहीं है कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंच गया है , 28 लोगो इलाज से ठीक हो गए , तो 3 लोगो का मौत हो गया है.
  • पंजाब का हालत भी ठीक नहीं है, पंजाब में कुल 101 संक्रमित मरीज है, जिनमे 04 मरीज इलाज से ठीक हो गए है वहीं 8 लोगो का मौत कोरोना से हो चुका है.
  • पंजाब के सीमा से सटा हुआ राज्य जम्मू और कश्मीर में संक्रमित मरीजों की संख्या 158 पहुंच गई है, यहां इलाज के बाद 4 मरीज ठीक हो गए है , जबकि 4 लोगो का देहांत हो गया है.
  • पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 103 है , जिसमें 16 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए है , वहीं अभी तक 5 मरीजों का मौत हो चुका है .

 * जहां  संक्रमण बहुत कम है , और फैलाव भी कम है :-

  • नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश अरुणाचल प्रदेश , मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा संक्रमित मरीजों की संख्या एक – एक- एक – एक है . संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है .
  • केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर्री में पांच मामले सामने आया है , वहीं इलाज से एक लोग ठीक भी हो गए है , बाकी का इलाज चल रहा है.
  • गोवा में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है , वहीं सबका इलाज चल रहा है.
  • छत्तीसगढ़ से भी अच्छी खबर है ,10 संक्रमित मामलों यहां देखे गए जिसमें 09 मरीज ठीक हो चुके है. बाकी का इलाज चल रहा है .
  • वहीं केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 है . सबका  इलाज चल रहा है .

जहाँ  संक्रमित की संख्या 10 से अधिक है ,लेकिन 100 से कम है:-

  • ऐसे क्षेत्रों में पहला नाम आता है झारखण्ड , यहाँ  में अभी तक 13 संक्रमित मरीज मिले है , एक मरीज का मौत हो गया , बाकी सबका इलाज चल रहा है .
  • केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में अभी तक 14 कोराना के मामले सामने आए है , जिनमें इसमें से 10 लोग ठीक हो चुके है , एक सुखद खबर है , अभी तक किसी का मौत नहीं हुआ है.
  • इसके बाद केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ का स्थान आता है, यहाँ मरीजों संख्या 18 पहुंच चुका है ,वही उनमें से 7 लोगों अभी तक ठीक होकर घर जा चुके है , अभी तक किसी का कोरोना से  मौत नहीं हुआ है.
  • पहाड़ों की रानी का प्रदेश हिमाचल प्रदेश में 18 मामले आए है वहीं इसमें से 2 लोग ठीक हो चुके है , बाकी का इलाज चल रहा है , एक संक्रमित मरीज का मौत हुए है
  • देवभूमि का प्रदेश उत्तराखंड में अभी स्थिति समान्य है , यहां कुल 33 मामले सामने आए है , जिनमें 5 लोगों ठीक हो चुके है बाकी का इलाज चल रहा है .
  • चाय के बागान वाला प्रदेश असम से सुखद खबर है , यहां कोराना के  28 मामले आए है ,लेकिन किसी का मौत नहीं हुआ है , सभी का इलाज चल रहा है .
  • बिहार में 50 संक्रमित मरीज सामने आये है ,रक्तचाप से पीड़ित एक मरीज की छह अप्रैल को मौत हो गई. बाकि अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • ओडिशा में अभी तक 42 संक्रमित मरीज सामने आए है , वही 2 मरीज ठीक हो गए है , बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है , वही रक्तचाप से पीड़ित एक मरीज की छह अप्रैल को मौत हो गई.देश में कोराना का कोहराम

ये भी पढ़ें-#coronavirus: जमातियों ने ही नहीं अफसरों तक ने छिपाई कोरोना की

भारत के हालात अमेरिका, स्पेन और इटली से बेहतर हैं. लेकिन कोरोना का फैलाव भारत में तेजी हो रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि गुरुवार (09 अप्रैल 2020 ) को सुबह 08 बजे तक ,  कुल संक्रमित मरीजों कि संख्या 5734 पहुंच चुका है, वही 473 लोगो को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके है वही अभी तक 166 लोगो का मौत हो चूका है. फिर भी आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता, क्योंकि विशेषज्ञ डाक्टरों का मानना है कि भारत में कोरोना दूसरे चरण  में तो था ही अब कुछ इलाको में यह तीसरे चरण में पहुंच चुका है. यदि यहीं नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह अगर व्यापक स्तर पर तीसरे चरण में भी पहुंच सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना दूसरे और तीसरे स्तर के बीच में है. लॉक डाउन का आखिरी सप्ताह सरकार के लिए काफी अहम है . इसलिए केंद्र सरकार ने सभी को कोरोना वायरस से मिल कर लड़ने को कह रही है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने को कह रही है, लेकिन कुछ लोग है कि जो इस भयावह स्थिति को समझने को तैयार ही नहीं है. भारत के कई राज्य इसे से बेहद प्रभावित है तो कई राज्यों में यह संक्रमण ना के बराबर है, कही संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है तो कही रुका हुआ है तो आइये एक नजर डालते है  गुरुवार (09 अप्रैल 2020 ) तक भारत के किस इलाके का क्या हाल है.

 

* जहाँ संक्रमण तेजी रहा है :-

  • देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में मिल रहे है . महाराष्ट्र में संक्रमण का मामला तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या 1135 पहुंच गया है , वहीं 72 लोगो का मौत हो चुका है , इलाज से 117 लोग ठीक हो चुके है . बाकी का इलाज चल रहा है .
  • दूसरे नंबर पर तमिलनाडु स्थान आ रहा है , तमिलनाडु में संक्रमण का मामला 738 पहुंच गया है, यहाँ इलाज से 21 लोग ठीक हो चुके है, जब 8 लोगो का मौत हो गया है , बाकी का इलाज चल रहा है.
  • तीसरे नंबर पर दिल्ली का स्थान आ रहा है. दिल्ली में मकरज मामला के बाद आचनक मरीजों की संख्या बढ़ा गया है , यहां कुल 669 संक्रमित मरीज मिले है, जिनका इलाज चल रहा है , इसमें से 21 लोग इलाज से ठीक हो कर अस्पताल से घर पहुंच चुके है , अभी तक 09 लोगो की मौत हुई है.
  • चौथा नंबर पर है तेलंगाना. यहाँ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 427 पहुंच चुका है, इसके साथ ही यह संक्रमित मरीजों के हिसाब से सात वे स्थान पर आता है. जिनमें से 35 मरीज ठीक हो गए है , बाकी का इलाज चल रहा है , वहीं 7 मरीजों का देहांत हो चुका है.
  • कभी अपने विदेश पर्यटकों से गुलजार रहने वाला प्रदेश राजस्थान, आज कल कोराना के चपेट में है . यह संक्रमित मरीजों के हिसाब से पांचवे स्थान पर आता है ,यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 381 पहुंच चुका है. इलाज से 21 लोग ठीक हो चुके है , 3 लोगो का मौत हो चुका है.
  • छठवे स्थान पर उत्तर प्रदेश है , यहाँ कुल 361 संक्रमित मरीज है, सबका इलाज चल रहा है. 27 मरीज ठीक हो गए है , वहीं 4 लोगो की मौत कोराना के कारण हुआ है.
  • सातवे नंबर पर आंध्र प्रदेश का स्थान आ रहा है , यहाँ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 348 पहुंच गया है. इलाज से यह 06 मरीज ठीक हो कर घर पहुंच गया, वहीं अभी तक चार लोगों की मौत हो गया है.
  • आठवे स्थान पर भारत का वह राज्य है जहाँ कोरोना संक्रमित पहला मामला मिला था, केरल ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर के इसे फैलने से रोका, यह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 345 पहुंच गया है, इसके साथ ही यह संक्रमित मरीजों के हिसाब से छठा राज्य है. यहाँ सभी मरीजों का इलाज चल रहा है , अभी तक 83 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है , वहीं दो संक्रमित व्यक्ति का देहांत हो गया.
  • मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों के हिसाब से नौवा स्थान पर है . शिवराज सरकार इन दिनों कोरोना से सख्ती से लड़ने की बात कहा है, प्रदेश में सबसे अधिक मामले इंदौर से मिला है , यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 229 है, दुखद खबर है कि अभी तक यहाँ इलाज से कोई ठीक नहीं हुआ है , जबकि मारने वालो की संख्या 13 पहुंच चुका है.
  • 181 कुल संक्रमित मरीजों के साथ कर्नाटक दसवे स्थान पर है.  इलाज से 28 लोग यहां ठीक हो गए है , अभी तक 05 लोगो की मौत गया है.

 

* जहाँ धीरेधीरे फ़ैल रहा है कोरोना संक्रमण :-

  • गुजरात , हरियाणा , पंजाब , जम्मू और कश्मीर एवं पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य है , जहाँ कोरोना धीरे- धीरे फ़ैल रहा है . गुजरात में अभी तक 179 संक्रमित मरीज है, जिनमे इलाज से 25 ठीक हो गए है ,16 लोगो का मौत हो चुका है. वही हरियाणा में हालात ठीक नहीं है कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंच गया है , 28 लोगो इलाज से ठीक हो गए , तो 3 लोगो का मौत हो गया है.
  • पंजाब का हालत भी ठीक नहीं है, पंजाब में कुल 101 संक्रमित मरीज है, जिनमे 04 मरीज इलाज से ठीक हो गए है वहीं 8 लोगो का मौत कोरोना से हो चुका है.
  • पंजाब के सीमा से सटा हुआ राज्य जम्मू और कश्मीर में संक्रमित मरीजों की संख्या 158 पहुंच गई है, यहां इलाज के बाद 4 मरीज ठीक हो गए है , जबकि 4 लोगो का देहांत हो गया है.
  • पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 103 है , जिसमें 16 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए है , वहीं अभी तक 5 मरीजों का मौत हो चुका है .

 * जहां  संक्रमण बहुत कम है , और फैलाव भी कम है :-

  • नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश अरुणाचल प्रदेश , मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा संक्रमित मरीजों की संख्या एक – एक- एक – एक है . संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है .
  • केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर्री में पांच मामले सामने आया है , वहीं इलाज से एक लोग ठीक भी हो गए है , बाकी का इलाज चल रहा है.
  • गोवा में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है , वहीं सबका इलाज चल रहा है.
  • छत्तीसगढ़ से भी अच्छी खबर है ,10 संक्रमित मामलों यहां देखे गए जिसमें 09 मरीज ठीक हो चुके है. बाकी का इलाज चल रहा है .
  • वहीं केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 है . सबका  इलाज चल रहा है .

 

जहाँ  संक्रमित की संख्या 10 से अधिक है ,लेकिन 100 से कम है:-

  • ऐसे क्षेत्रों में पहला नाम आता है झारखण्ड , यहाँ  में अभी तक 13 संक्रमित मरीज मिले है , एक मरीज का मौत हो गया , बाकी सबका इलाज चल रहा है .
  • केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में अभी तक 14 कोराना के मामले सामने आए है , जिनमें इसमें से 10 लोग ठीक हो चुके है , एक सुखद खबर है , अभी तक किसी का मौत नहीं हुआ है.
  • इसके बाद केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ का स्थान आता है, यहाँ मरीजों संख्या 18 पहुंच चुका है ,वही उनमें से 7 लोगों अभी तक ठीक होकर घर जा चुके है , अभी तक किसी का कोरोना से  मौत नहीं हुआ है.
  • पहाड़ों की रानी का प्रदेश हिमाचल प्रदेश में 18 मामले आए है वहीं इसमें से 2 लोग ठीक हो चुके है , बाकी का इलाज चल रहा है , एक संक्रमित मरीज का मौत हुए है
  • देवभूमि का प्रदेश उत्तराखंड में अभी स्थिति समान्य है , यहां कुल 33 मामले सामने आए है , जिनमें 5 लोगों ठीक हो चुके है बाकी का इलाज चल रहा है .
  • चाय के बागान वाला प्रदेश असम से सुखद खबर है , यहां कोराना के  28 मामले आए है ,लेकिन किसी का मौत नहीं हुआ है , सभी का इलाज चल रहा है .
  • बिहार में 50 संक्रमित मरीज सामने आये है ,रक्तचाप से पीड़ित एक मरीज की छह अप्रैल को मौत हो गई. बाकि अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • ओडिशा में अभी तक 42 संक्रमित मरीज सामने आए है , वही 2 मरीज ठीक हो गए है , बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है , वही रक्तचाप से पीड़ित एक मरीज की छह अप्रैल को मौत हो गई.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...