एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने 24 सितंबर को आत्म हत्या कर ली थी, जिसके बाद से लगातार उनकी आत्हत्या को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं, इसके बाद से मंगलवार को तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया .
तुनीषा के इस तरह से चले जाने से पूरा टीवी इंडस्ट्री सदमें में हैं. पोस्टमार्टम के बाद से तुनीशा शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. तमाम लोग उनके अंतिम संस्कार पर पहुंचे थें,
View this post on Instagram
वहीं तुनीषा शर्मा की मां का बुरा हाल था बेटी को आखिरी विदाई देते समय वह बार- बार बेहोश हो रही थी, इतनी कम उम्र में उनकी बेटी उनका साथ छोड़कर चली गई भला उनका क्या हाल होगा.
तुनीषा के अंतिम संस्कार में तमाम लोग आएं थें, जहां तुनीषा की मां की हालत को देखकर सभी इमोशनल हो रहे थें. तुनीषा अपनी मां की एकलौत बेटी थी, अपनी मां की काफी ज्यादा करीब थी तुनीषा.
View this post on Instagram
तुनीषा की मां की हालत ये थी कि वह चल भी नहीं पा रही थी, बार बार बेटी का नाम लेकर बेसुध हो रही थीं. यह दृश्य काफी ज्यादा इमोशनल लग रहा था. तुनीषा की मां को भरोसा नहीं हो रहा था कि तुनीषा उन्हें छोड़कर चली गई है. वह बार बार यह कह रही है कि प्लीज वापस आ जाओ.
लोग उन्हें सहारा देकर कार में बैठा रहे थें , वहीं कुछ लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थें.