बिग बॉस 16 में आए दिन नए- नए ट्विस्ट आ रहे हैं, पिछले दिनों आपने देखा कि घर में अंकित के जाने के बाद से विवाद खड़ा हुआ है, फैंस भी परेशान है कि आगे आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है, दरअसल इस बार कुछ नया होने वाला है.
दरअसल इस बार हर बार की तरह घर की जनता कैप्टन को नहीं चुनेगी , इस बार जनता कैप्टन को चुनने का काम करेगी, घर के अंदर इंडिया के कोने कोने से जानता आएंगे चुनने के लिए जहां पर देखना यह है कि किसको कितना वोट मिलेगा. फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करेंगे, तो वहीं घर में निमृत और प्रियंका के बीच में बहस हो गई है और उन दोनों ने एक-दूसरे को नॉमिनेट कर दिया है.
वहीं घर में अब्दु की दूबारा वापसी हुई है जिससे सभी घर वाले पहले से ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं अब्दु के साथ में . जब घर में जनता वोट की प्रक्रिया चल रही थी उस दौरान सौदर्यां चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी कि जनता कैप्टन किसीको भी चुने लेकिन असली कैप्टन तो मैं ही रहूंगी,
हालांकि उनके विवादित बयान पर अभी तक किसी ने कुछ कहा नहीं है, लेकिन देखना अब ये है कि जनता आखिर कैप्टन किसको चुनती है. घर का कौनसा सदस्य दूबारा कैप्टन बनेगा या पहली बार कोई नया सदस्य कैप्टन बनेगा.
दूसरी तरफ हम अच्छे तो हम अच्छे की लड़ाई प्रियंका और