बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने शक्तिमान और भीष्मपितामह एक्टिंग के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है, इस सीरियल में उन्हें खूब पसंद किया गया था लेकिन इसके साथ ही मुकेश खन्ना को उनके विवादित बयान के लिए भी खूब जाना जाता है.
वह कई ऐसी तमाम मुद्दो पर बात करते नजर आते हैं, जिससे लोग उन्हें लेकर खबरे बनाने लगते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने तुनीषा आत्महत्या पर अपनी बयान दी है. जिसें उन्होंने तुनीषा के माता पिता को आरोपी बताया है.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा है कि हर किस्से में एक बॉयफ्रेंड ऐसा होता है जो लड़की उसपर पूरी तरह से डिपेंड होती है और जब वह उसका साथ छोड़ता है तो वह कमजोर बन जाती है और हार मानकर आत्महत्या कर लेती है. ऐसे में मां बाप को बताया है कि सब लोग बॉयफ्रेंड को लेकर बात कर रहे हैं लेकिन यहां तो मासला ही कुछ और है, जिससे सीधा पता चल रहा है .
https://youtu.be/DumM_8AXshw
आगे मुकेश खन्ना ने कहा कि कम उम्र कि लड़कियां ऐसे ही लोगों के प्रति आकर्षित होती हैं और फिर वह लोग उनका फायदा उठाते हैं . लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को सबकुछ मान लेती है, जहां से उनकी लाइफ खराब होनी शुरू हो जाती है.
तुनीषा ने एक खतरनाक फैसला लिया जिससे उसका परिवार परेशान हो गया.