इंडिन आइडल 12 के मंच से किशोर कुमार विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते वीकेंड के शो में आदित्य नारायण ने एक कमेंट करके इस शो को और भी ज्यादा हवा दे दी है. आदित्य ने कुमार सानू , अनुराधा पौडवाल और रूप राठौड़ के सामने अमित कुमार पर फिर से तंज कस दिया.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण की जमकर ट्रोलिंग हुई. इस मामले को ठंड़ा करने के लिए आदित्य को अपने पिता उदित नारायण का साथ मिला है. उदित नारायण ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके अंदर काफी बचपना है. वो सिर्फ एक शो के होस्ट हैं. ऐसे में सारा विवाद उन पर डालना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें- भारतीय नारी और टीवी सीरीयल
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Ye Rishta Kya Kehlata Hai : सीरत की शादी में होगी रणवीर के पिता की
आगे उन्होंने कहा आदित्य काफी इमोशनल है वह दूसरे लोगों कि तरह चुप नहीं बैठा इसलिए सारा दोष उसी पर डाल दिया गया. वहीं अमित कुमार वाले मामले पर उदित नारायण ने एक रिपोर्ट से बात करते हुए कहा कि अगर आप किसी शो में आने के लिए तैयार हो गए तो आपको बाहर आकर बुराई नहीं करनी चाहिए कि आपको यहां आकर अच्छा नहीं लगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितो के मदद के लिए विवेक ओबरॉय ने उठाया नया कदम
इसका मतलब तो ये है कि केवल पैसे लेकर आप मेकर्स और कंटेस्टेंट कि तारीफ की थी. अब देखना यह है कि यह विवाद ठंड़ा कब होगा. खैर आदित्य नारायण को लोग इंडियन आइडल में देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.