मशहूर बालीवुड अभिनेता विवेक आनंद ओबेराय अभिनय करने के अलावा समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं. वह कई राज्यों में तूफान पीड़ितों की मदद के लिए काम कर चुके हैं. कैंसर मरीजों की भी मदद करते रहते है.
विवेक आनंद ओबेरॉय ने हाल ही में डॉ. विवेक बिंद्रा के साथ एक कार्यक्रम की सह-मेजबानी की और ‘कोविड-19’की इस दूसरी लहर के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया.उनकी इस पहल/मिशन का नाम है-‘‘आई एम ऑक्सीजनमैन’’.जब इस मिशन के लिए धन जुटाने की मुहीम में विवेक शामिल हुए,तो डॉ. बिंद्रा ने विवेक के बड़े मन और उदारता के लिए विवेक आनंद ओबेराय की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें- Baalveer Returs ऑफ एयर होने से उदास हैं देव जोशी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बातचीत के दौरान, डॉ बिंद्रा ने विवेक के बारेमें कुछ दिलचस्प तथ्यों का खुलासा करते हुए विवेक आनंद ओबेराय से कहा-‘‘कोई भी शब्द उस महान कार्य का वर्णन नहीं कर सकता जो आप स्वयं कर रहे हैं. आपने सैंकड़ो बच्चों का निशुल्क हार्ट ऑपरेशन कराए है. आपने 2.5 लाख से अधिक वंचित बच्चों को कैंसर से बचाया. विशेष रूप से स्टार्ट अपकी दुनिया में आपका व्यवसाय कौशल भी प्रशंसनीय है. आप दुनियाभर में शीर्ष 40 परोपकारी हस्तियों में से एक हैं,जिन्हें फोर्ब्स पत्रिका ने सम्मानित किया है.
आपने 2200 से अधिक छोटी लड़कियों को बाल वेश्यावृत्ति से बचाया है, जिनमें से 50 से अधिक आज विदेश में छात्र वृत्ति पर पढ़ रही हैं.साथ ही, बहुतों को यह नहीं पता होगा कि आपने अपनी पहली फिल्म ‘कंपनी’की कमाई का पैसा एक युवा लड़की की हार्टसर्जरी के लिए पूरी राशिदान कर दी थी.”
विवेक आनंद ओबेरॉय न केवल अभी महामारी के दौरान, बल्कि पिछले दो दशकों से लगातार पूरे देश में लोगों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.महामारी के इस कठिन समय के दौरान भी, विवेक आई एम ऑक्सीजन मैन पहल के साथ मदद के लिए हाथ बढ़ाकर अपना काम करने की कोशिश कर रहे है, जहां उन्होंने डॉ विवेक बिंद्रा के साथ भागीदारी की है.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 का हिस्सा नहीं बनेंगी राखी सावंत, अभिनव शुक्ला हैं वजह
एक 200-बेड वाले मुफ्त कोविड अस्पताल का निर्माण किया,जो कि दिल्ली में है जहाँ मुफ्त में इलाज किया जाता है ,जो पहले ही 1000 से अधिक लोगों की जान बचा चुका है.