शहनाज गिल का नाम इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कलाकोरों के लिस्ट में आता है. कुछ लोग इन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी जानते हैं. शहनाज बिग बॉस 13 से ज्यादा पॉपुलर हुईं हैं. इस शो में इन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली.
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोग देखना खूब पसंद करते थें, आज भी ये दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी के ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफूल 3’ सीरीज का ट्रेलर लॉंच हुआ है. ऐसे में शहनाज गिल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर सभी फैंस से रिक्वेस्ट कर रही थी कि प्लीज इस सीरीज को जरुर देखें.
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितो के मदद के लिए विवेक ओबरॉय ने उठाया नया कदम
#ShehnaazGill #BrokenButBeautiful3 @altbalaji @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/4kYMEnnAj3
— Autumn Worldwide (@Autumnworldwide) May 22, 2021
इसी बीच ऑल्ट बाला जी के ट्विटर हैंडल से कुछ आपत्तिजनक ट्विट आएं. इतना ही नहीं उन लोगों ने शहनाज गिल को ट्रोल करने की पूरी कोशिश की. गंदें कमेंट भी किए हैं. इस पोस्ट पर शहनाज के फैंस ने नाराजगी जताते हुए माफी मांगने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Baalveer Returs ऑफ एयर होने से उदास हैं देव जोशी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
वहीं शहनाज गिल के फैंस ने #shamonbalaji का ट्विटर पर ट्रेंड कर दिया. इसके बाद ऑल्ट बाला जी ने शहनाज गिल से माफी मांगते हुए कहा कि यह घटना गलती से हुआ है. हमारा कोई इरादा नहीं था शहनाज गिल को नुकसान पहुंचाने का.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 का हिस्सा नहीं बनेंगी राखी सावंत, अभिनव शुक्ला हैं वजह
जिसके बाद शहनाज गिल के फैंस को तस्सली मिली . बावजूद इसके शहनाज गिल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को एक होते देखना चाहते हैं हालांकि अभी तक इन दोनों ने कोई बात नहीं कही है.