स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज से शादी करने के लिए राजी हो गई है तो वहीं अनुज बेहद खुश है. लेकिन अनुपमा और अनुज को शाह परिवार से खतरा है कि बा और वनराज दोनों की शादी में अड़चन पैदा करेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा पूरे शाह परिवार के सामने एक दूसरे को गले लगाते हैं. इस दौरान अनुपमा ऐलान करती है कि वह अनुज के साथ शादी करने के लिए राजी है, ये बात सुनते ही अनुज इमोशनल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- नशे में विराट-सई करेंगे लिप लॉक तो भवानी होगी आगबबूला
View this post on Instagram
शो में आपने देखा कि अनुपमा ने डांस स्टेज से ही अनुज से शादी का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान को सुनकर बा, वनराज और काव्या गुस्सा होकर चले जाते हैं. तो वहीं बापूजी, किंजल, समर और देविका इस बात का जश्न मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कार्तिक-नायरा की तरह सगाई से पहले छाये अभिमन्यू-अक्षरा
View this post on Instagram
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा यानी #MaAn अपनी शादी का पहला कार्ड वनराज शाह को देंगे. तो दूसरी तरफ बा को अनुज-अनुपमा की शादी को लेकर सख्त खिलाफ होगी. और वह अनुपमा शाह हाउस से बाहर निकाल देगी. इतना ही नहीं बा अनुपमा से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने की बात कहेंगी.