टीवी का पॉपुलर कॉमडी शो के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं. शो में पॉपुलर केरेक्टर दया बेन लंबे समय से नजर नहीं आ रही है. फैंस शो में दयाबेन की वापसी पर अपडेट पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में शो में जेठालाल ने एक बड़ा हिंट दिया है. आइए बताते है जेठालाल ने दयाबेन की वापसी को लेकर क्या कहा है?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल, रोशन से कहता है कि वह खुशकिस्मत है कि उसकी पत्नी 2-4 दिनों में वापस आ जाएगी. दरअसल इस बातचीत में के जेठालाल कहते हैं कि दया जब से अहमदाबाद गई है तब से वह घर नहीं लौटी है. तारक ने फिर जेठालाल से कहा कि वो अब भाभी को घर वापस लेकर आए, क्योंकि अहमदाबाद दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें- TV पर फिर दिखेगी Shivangi Joshi और मोहसिन खान की जोड़ी
View this post on Instagram
शो में जेठालाल उदास दिखे और तारक से कहा कि जब भी वह दया को वापस लाने के लिए वहां जाने की योजना बनाते हैं तो कोविड-19 नियम उन्हें रोकते हैं और यह खेल बिगाड़ देता है. बता दें कि जेठालाल ने दयाबेन की वापसी के बारे में एक बड़ा संकेत देते हुए कहा कि एक बार जब कोविड-19 खत्म हो जाए तो वह, दया और उनका परिवार यात्रा पर निकल जाएगा. अंत में जब कृष्णन अय्यर ने पूछा कि जेठा क्या करने जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि यह सब अब दया पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: ‘अनुपमा’ करेगी अक्षरा और अभिमन्यू को एक
View this post on Instagram
इस एपिसोड को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि नई दया भाभी मिल गई हैं, या फिर दिशा वकानी ही शो में वापसी करने करने वाली है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले शो के निर्माता असित मोदी ने दया बेन की वापसी के बारे में बात करते हुए कहा था कि हम अभी भी दिशा वकानी के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और अगर वह छोड़ना चाहती हैं तो शो एक नई दया के साथ चलेगा.
ये भी पढ़ें- बा के तानों के बाद भी अनुज-अनुपमा ने किया रोमांस
View this post on Instagram