टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में सई और विराट की लव स्टोरी की शुरूआत हो चुकी है तो दूसरी तरफ भवानी और चौहान परिवार विराट-सई को अलग करना चाहते हैं. सई विराट को किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहती है. वह अपने रिश्ते को फिर से संवारना चाहती है. वह विराट के साथ रहने के लिए हर कोशिश कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि सई होली के मौके पर विराट के लिए खाना बनाती है. तो वहीं पाखी सई के प्लान पर पानी फेर देती है. सई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में को विराट का सच बताती है. सई मीडिया के सामने विराट को सैल्यूट करती है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक-नायरा की तरह सगाई से पहले छाये अभिमन्यू-अक्षरा

 

शो में आप ये भी देखेंगे नशे की हालत में विराट सई के करीब चला जाएगा. तो वहीं पाखी भी सई को भांग पिला देगी. दोनों नशे की हालत में करीब आएंगे. विराट सई को लिप लॉक किस भी करेगा. विराट और सई को इतना करीब देखकर भवानी भड़क जाएगी. भवानी सई को जमकर खरीखोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या बंद हो सकता है कपिल शर्मा का शो?

 

भवानी कहेगी कि तलाक के बाद अव विराट और सई का कोई रिश्ता नहीं है. भावनी सई को विराट से दूर रहने के लिए कहेगी. दूसरी तरफ पाखी भी सई-विराट को एक साथ देखकर चिढ़ जाएगी. पाखी विराट और सई को अलग करने की कोशिश करेगी. लेकिन नशे में होने की वजह से विराट पाखी की कोई भी बात नहीं सुनेगा.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दया बेन की होगी वापसी? जेठालाल ने दिया ये हिंट

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...