टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. दोनों शो का महासंगम चल रहा है. ‘अनुपमा’ में अनज और अनुपमा शादी करने वाले हैं तो वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की तैयारियां चल रही है. अक्षरा और अभिमन्यु की शादी में अनुज और अनुपमा भी शामिल होंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
अनुज करेगा शादी का वादा
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शादी के मंडप में अनुज अनुपमा का हाथ पकड़े हुए, शादी का वादा करते दिखाई देगा. अनुज-अनुपमा की ये सीक्रेट शादी दिखाई जाएगी. दरअसल ये शादी अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के वेन्यू के ठीक बगल में होगी.
ये भी पढ़ें- वनराज को मिलेगा अनुज-अनुपमा की शादी का पहला कार्ड
View this post on Instagram
राखी दवे से हाथ मिलाएगा वनराज
तो दूसरी तरफ शाह परिवार में अनुपमा-अनुज की शादी को लेकर बवाल खड़ा होगा. बा वनराज से कहती है, अनुपमा ने समाज के सामने मेरा सिर झुका दिया है. बा फूट-फूट कर रोती है. ऐसे में वनराज अनुपमा-अनुज की शादी रोकने के लिए साजिश रचता है. वनराज चालाकी से राखी दवे के साथ हाथ मिलाने की बात करता है.
ये भी पढ़ें- नशे में विराट-सई करेंगे लिप लॉक तो भवानी होगी आगबबूला
View this post on Instagram
अनुज-अनुपमा के खिलाफ वनराज रचेगा साजिश
शो में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा की शादी में काफी सारी अड़चनें आएंगी. शो के आने वाली कहानी में अनुज और अनुपमा को अपनी शादी से ठीक पहले एक बड़ी मुसीबत में फंसेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुज और अनुपमा आने वाले तूफान का कैसे सामना करते हैं, और अपने सपने को कैसे पूरा करते हैं?