स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में  अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चल रहा है.  दोनों की जल्द ही सगाई होने वाली है. अभिमन्यु और अक्षरा की सगाई की तैयारी खूब धूम-धाम से चल रही है.  ऐसे में दोनों की सगाई से जुड़ी कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही है.

इन फोटोज को देखकर आप कह सकते हैं कि अभिमन्यु और अक्षरा की सगाई, नायरा और कार्तिक की सगाई से भी ज्यादा रॉयल होने वाली है. जी हां, आइए दिखाते हैं आपको सगाई की फोटोज.

ये भी पढ़ें- क्या बंद हो सकता है कपिल शर्मा का शो?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhiras Love❤️? (@abhiras_love)

 

इन फोटोज में अक्षरा ब्लू ड्रेस में नजर आई तो वहीं अभिमन्यु भी उससे ट्विनिंग करता दिखाई दिया. अक्षरा और अभिमन्यु की केमिस्ट्री फिर से सोशल मीडिया पर छा गई है. सगाई के गेटअप में दोनों की जोड़ी शानदार दिखाई दे रही है.

 

अभिमन्यु और अक्षरा की सगाई नायरा और कार्तिक की सगाई की तरह ही शानदार अंदाज में होने वाली है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का पूरा परिवार इस मौके पर एक साथ आने वाला है.

ये भी पढ़ें- TV पर फिर दिखेगी Shivangi Joshi और मोहसिन खान की जोड़ी

 

शो में दिखाया गया कि आरोही की कार से अभिमन्यु की मां मंजरी का एक्सीडेंट हो गया था. तो वही अभिमन्यु, आनंद और महिमा मिलकर मंजरी की जान बचा लेते हैं, लेकिन दूसरी ओर अभि पुलिस से जल्दी से जल्दी अपनी जांच करने के लिए कहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara? (@akshuxworld)

 

मंजरी की गंभीर हालत को देखते हुए अभिमन्यु और अक्षरा अपनी शादी टालने का फैसला लेते हैं। वे इस बात को पूरे परिवार के सामने भी कहते हैं. जहां एक तरफ बिरला परिवार राजी हो जाता है तो वहीं मिमी कहती हैं कि यह शादी नहीं टलनी चाहिए. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यू और अक्षरा की शादी के दौरान क्या-क्या परेशानी आती है?

ये भी पढ़ें- होली पार्टी में पति Vicky Jain पर भड़कीं अंकिता लोखंडे

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...