जो लोग अपने हर काम को बिल्कुल सही तरीके से करना चाहते हैं, जिसमें किसी भी कमी की कोई गुंजाइश ना हो, उन्हें परफेक्शनिस्ट कहते हैं. माना कि परफेक्शनिस्ट’ होना आसान नहीं है लेकिन किसी का अपने काम में ‘परफेक्शनिस्ट’ होना अच्छी बात है . परफेक्शनिस्ट’ होने को हमारे समाज में एक गुण माना जाता है. आमिर खान को भी एक बेहतरीन एक्टर इसलिए माना जाता है क्योंकि वो ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ हैं.
रोहित और अनन्या की जिंदगी पर एक नजर डालें
“अनन्या को दो दिन के लिए ऑफिस के काम से बैंगलोर जाना पड़ा और पीछे से वह पूरा घर सिस्टमेटिक तरीके से मैनेज करके गई थी लेकिन जैसे घर में घुसी तो उसे लगा जैसे वह किसी और के ही घर में आ गई है.. घर के हालत देखकर उसने अपना सर पकड़ लिया .
किचन में पूरे स्लैब पर घी फैला हुआ था ,गैस बर्नर पर चाय निकली हुई थी .. सारी दालों मसालों के डिब्बे खुले पड़े थे ,सिंक में झूठे बर्तनॉन से स्मेल आ रही थी ,मसालेदानी में सारे मसाले एक दूसरे मे मिले हुए थे ,सोफ़े पर कपड़ों का ढेर लगा हुआ था ,नमकीन ,चिप्स के खाली रैपर यहाँ वहाँ पड़े हुए थे .. राशन का सारा सामन डाइनिंग टेबल पर बिखरा हुआ था ..
अनन्या और रोहित के घर से हमेशा ये ही बातें सुनाई देती थी ..
“रोहित, तुम ने आज फिर टूथपेस्ट का ढक्कन खुला छोड़ दिया..
ऑफिस से आने के बाद तुम्हारे जूते हमेशा यहाँ वहाँ पड़े रहते हैं
ग्रॉसरी लाने के बाद उन्हें अपनी जगह पर क्यों नहीं रखते हो
तुमने चाय में लगता है चीनी की जगह नमक डाल दिया है !
तुमने अपनी कपबर्ड देखी है किसी भी सॉक्स का पेयर कंप्लीट नहीं है ..
रोहित और अनन्या शादी के बाद अकेले रहते हैं . ऊपर के डायलॉग्स से आप यह तो समझ गए होंगे कि अनन्या अपने काम में परफेक्शनिस्ट’ है और वहीं रोहित उसके बिल्कुल उल्टा .. जिसकी वजह से रोज उनके बीच बहस होती रहती है .
परफेक्शनिस्ट होने के फायदे
· परफेक्शनिस्ट लोग अपने काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश करते हैं.
· ऐसे लोग काम की बारीकियों पर ध्यान देते हैं और कम गलतियां करते हैं.
· परफेक्शनिस्ट लोगों पर लोग अपना काम कराने के लिए भरोसा करते हैं.
हसबैंड वाइफ के परफेक्शनिस्ट होने के हैं कई फायदे
· घर में तनाव लड़ाई झगड़ा कम होता है. हर चीज सही जगह पर मिलती है .
· घर साफ सुथरा रहता है और साफ-सुथरे घर में रहने से तनाव कम होता है और आराम करने का ज्यादा समय मिलता है.
· घर के काम आसानी से और जल्दी करने में मदद मिलती है
· हसबैन्ड वाइफ के बीच जिम्मेदारियों को लेकर मानसिक स्पष्टता बढ़ती है
· दोनों का जीवन खुशहाल और सार्थक होता है
· रिश्तों में टेंशन न होने से हल्कापन महसूस होता है ,दिमाग रिलैक्स रहता है.
· घर के माहौल में सुधार होता है और यह दोस्तों, परिवार के सदस्यों, और गेस्ट्स को अच्छा लगता है .
वाइफ ,हसबैन्ड की कोशिशों को सराहे
कोई भी इंसान किसी काम में परफेक्ट नहीं होता है, समय के साथ ही वो सारी चीजें सीखता है. इसलिए वाइफ को भी चाहिए कि अगर आपके हस्बैंड परफेक्शनिस्ट बनने की दिशा में घर का कोई काम करते हैं तो उनका मनोबल बढ़ाएं, भले ही वो सही से नहीं कर पा रहे हों. बार-बार टोकें नहीं, ऐसा करने से उन्हें बुरा लग सकता है. रिश्तेदारों ,दोस्तों के सामने हसबैन्ड द्वारा की गई कोशिशों को ,उनके काम को सराहें. इससे हसबैंड को अच्छा लगेगा. हसबैंड को यह समझाएं कि साथ और सही तरीके से काम करने से आप दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा और क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे.
धीरे धीरे बनेगी बात
किसी भी प्रकार की आदत को जल्दी बदल पाना बेहद कठिन होता है लेकिन रोजाना की जिंदगी में कोशिश करने से आदत में बदलाव अवश्य आता है. एक रणनीति के अनुसार अगर हसबैन्ड वाइफ दोनों मिलकर अपने घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखेंगे तो इससे उन्हें एक ही दिन में सफाई में अपनी पूरी एनर्जी नहीं लगानी पड़ेगी और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि कितनी जल्दी और आसानी से हर रोज की सफाई हो गयी है.
अपना बेटर वर्जन बनने की कोशिश करें
हसबैन्ड वाइफ में से अगर एक अपना हर काम परफेक्ट तरीके से करता है और दूसरा बेढंगे तरीके से तो पक्का दोनों में महाभारत होगी इसलिए शुरुआत में बेढंगे पार्टनर आदर्श या बेस्ट हो जाने के लिए नहीं, बल्कि बेहतरी की राह पर चलने की सोचे. धीरे धीरे अपनी आदतों में बदलाव लाए . ऐसी कोशिशें करे जिस में वह खुद को तराशे और आज को बीते हुए कल से बेहतर बनाने की दिशा में काम करे और अपने आने वाले कल की बेहतरी की बुनियाद भी रख सके. ऐसे प्रयास जिंदगी के सफर को जी भरकर जीने का जरिया बनते हैं.
घर दोनों का तो जिम्मेदारी भी दोनों की
घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना हसबैंड वाइफ दोनों की जिम्मेदारी होती है. आपके यहां आने वाले लोग आपके घर को देखकर यह अनुमान लगाते हैं कि आप अपनी जिंदगी में कितने व्यवस्थित हैं. आपका घर तभी व्यवस्थित और साफ-सुथरा बना रह सकता है जब आप इसको अच्छे तरीके से बनाए रखते हैं. अगर आप सलीके से नहीं रहते हैं तो आपका घर बार-बार बिखरता और अव्यवस्थित रहेगा. इसलिए अपने घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आप इसे अपनी आदत में शामिल करें.