Download App

बंद हो सकता है एप्पल का Iphone X, जानें आखिर क्यों

एप्पल आईफोन के खरीदारों के लिए बुरी खबर है. आईफोन एक्स 2018 में बंद हो सकता है. ऐसा हम नहीं एक एजेंसी ने दावा किया है. दरअसल, एप्पल ने पिछले साल लेटेस्ट टेक्नोलौजी से लैस अपना नया हैंडसेट आईफोन X पेश किया था. एप्पल का यह फोन बेस्ट-सेलिंग आईफोन्स में से एक नहीं रहा. क्योंकि, एप्पल ने इसका लिमिटेड स्टौक ही बनाया. प्रोडक्शन में देरी के कारण इसकी बिक्री की शुरुआत में ही धीमी रही. अब अनुमान लगाया गया है कि 2018 की पहली तिमाही में फोन की 18 मिलियन यूनिट्स ही बिकेंगी.

ये है इसका बड़ा कारण

KGI सिक्योरिटीज के विश्लेषक Ming-Chi Kuo के मुताबिक, आईफोन एक्स के निराश करने वाले नंबर की वजह से एप्पल इसे बंद कर सकती है. दरअसल, आईफोन एक्स की कम बिक्री का सबसे बड़ा कारण चीन रहा. चीन के यूजर्स को आईफोन X का डिस्प्ले छोटा लगा. दरअसल, आईफोन X में 5.8 इंच की स्क्रीन है, लेकिन उसका इस्तेमाल करने वाला एरिया 5.5 इंच से भी कम है. जबकि पुराने आईफोन में यह ज्यादा था. यूजर्स को आईफोन की सीरीज 10 के मुकाबले सीरीज 6 और 7 ज्यादा बेहतर लगी. एप्पल को भी इन्हीं सीरीज पर यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिला.

technology

2018 के मध्य तक बंद होगा iPhone X

आईफोन एक्स के भविष्य को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं है. आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, Kuo के मुताबिक आईफोन एक्स को 2018 के मध्य तक बंद किया जा सकता है. हालांकि, तब तक आईफोन एक्स की तकरीबन 62 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो जाएगी. यह पहले के 80 मिलियन यूनिट्स की बिक्री के अनुमान से कम है.

भारत में भी नहीं मिला अच्छा रिस्पौन्स

भारत में भी आईफोन एक्स को बहुत अच्छा रिस्पौन्स नहीं मिला. इसके पीछे फोन की कीमत रही. लोगों का मानना है कि यह महंगा था. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 89000 रुपए है. उम्मीद है कि आईफोन एक्स से इंस्पायर मौडल्स कम कीमत पर लौन्च किए जाएंगे. खासतौर से 6.1 इंच का आईफोन SE लौन्च होने की उम्मीद है. यह उपभोक्ताओं को आकर्षित कर सकता है.

जज्बा-ए-दोस्ती : पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बांधा हिंदुस्तानी क्रिकेटर के जूते का फीता

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने भले ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया हो, लेकिन मंगलवार को मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया.

दरअसल, मैच के दौरान भारत की ओर से जिताऊ पारी खेलने वाले बल्लेबाज शुभमान गिल के जूते का फीता खुल गया था, जिसे एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधा.

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भले ही कड़वाहट हो, लेकिन सेमीफाइनल मैच के दौरान हुए इस वाक्ये ने दोनों देशों के रिश्तों में मिठास पैदा करने वाला काम किया. सोशल मीडिया पर इस खास पल की तस्वीर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का बेहद ही शानदार उदाहरण है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर-19 क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 203 रनों से शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया की ओर से मैच जिताऊ पारी खेलते हुए शुभमान गिल ने नाबाद 102 रन बनाए.

यह मैच हेगले ओवल मैदान पर खेला गया, इसे जीतने के साथ ही भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में औफ द मैच शुभमन गिल को मिला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे. 273 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवरों में 69 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ईशान पोरेल ने लिए. इस पूरे टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके.

सबसे ज्यादा 18 रन रोहेल नजीर ने बनाए. साद खान ने 15 और मुहम्मद मूसा ने 11 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान पृथ्वी शौ ने 41 और मनजोत कालरा ने 47 बनाते हुए मैच को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. भारत का पहला विकेट कप्तान के रूप में गिरा. इन दोनों के बाद एक छोर से सिर्फ शुभमान विकेट पर जमे रहे जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे.

यामहा आर15 वी3 की बुकिंग शुरू, जानें क्या है खास

Auto Expo 2018 आने वाला है, इससे पहले ही कंपनियां अपने नए वाहन लौन्च भी कर रही हैं, वहीं कुछ कंपनियां औटो एक्सपो में लौन्च करेंगी. अब यामाहा ने अपनी आने वाली बाइक Yamaha R15 V3 की बुकिंग शुरू कर दी है.

इस बाइक को कंपनी औटो एक्सपो में लौन्च करेगी. कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग लेनी शुरू कर कर दी है. इसे यामाहा के किसी भी डीलर के यहां बुक किया जा सकता है. इसका बुकिंग अमाउंट 5,000 रुपए रखा गया है.

अभी से बुकिंग कराने का यह फायदा होगा कि लौन्च होने पर डिलीवरी लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारत में आ रहे यामाहा के इस मौडल में इसके इंटरनेशल मौडल के मुकाबले कुछ कम फीचर्स होंगे.

भारतीय मौडल में (एबीएस) एंटी लौकिंग ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होगा. इसके अलावा अपसाइड डाउन फौर्क्स की बजाए रेग्युलर फौर्क्स दिए जाएंगे. यह बाइक यामाहा की R15 V2 को रिप्लेस करेगी. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.

bsiness

इंजन

इंजन की बात करें तो R15 V3.0 में 155.1CC का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है. पावर की बात करें तो इसका इंजन 1,000RPM पर 19bHP की पावर देगा. वहीं 8,500 RPM पर 14.7 न्यूटन मीटर का टार्क देगा. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड का गिरयबौक्स मिल सकता है.

आपको बता दें कि हीरो ने भी अपनी Xtream 200R को भारत में पेश कर दिया है. इस बाइक की कीमत 90,000 रुपए के करीब होने की संभावना है. इस बाइक को अप्रैल से सेल किया जाएगा. इसमें 200CC का इंजन दिया गया है. इंजन 18.1bHP की पावर देता है. वहीं इसका टार्क 17.1 न्यूटन मीटर का है. इसमें 5 स्पीड वाला गियर बौक्स दिया गया है.

xtreme 200R की सवारी को आरामदायक बनाने के लिए इसमें नया सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. यह हीरो की पहली बाइक है जिसके पीछे भी मोनोशौक दिया गया है. Xtreme 200R के फ्रंट और रियर में ब्रेकिंग के लिए 276mm की डिस्क प्लेट दी गई है. वहीं इसकी ब्रेकिंग को आसान बनाने के लिए इसमें ABS (एंटी लौक ब्रेकिंग सिस्टम) का औप्शन भी दिया गया है.

स्टेट बैंक औफ इंडिया ने बढ़ाए डिपौजिट रेट्स

लेंडिंग कारोबार से कौम्पटीशन बढ़ाने की तैयारी में जुटी स्टेट बैंक औफ इंडिया (एसबीआई) ने पांच साल में पहली बार डिपौजिट रेट में बढ़ोतरी की है. पिछले महीने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने डिपौजिट रेट में मामूली बढ़ोतरी की थी. एसबीआई ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा डिपौजिट और सीनियर सिटीजंस के रेट्स में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. 100 बेसिस प्वाइंट्स 1 पर्सेंटेज प्वाइंट के बराबर होता है. बैंक ने सबसे ज्यादा रेट हाइक 46 से 210 दिन के डिपौजिट्स के लिए किया है जो 140 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 4.85% से बढ़कर 6.25% हो गया है.

एसबीआई ने कहा है कि वह एक साल के बल्क डिपौजिट पर तत्काल प्रभाव से 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1 पर्सेंटेज प्वाइंट ज्यादा 6.25% रेट औफर कर रहा है. उसने सात से 46 दिन के डिपौजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा यानी 5.25% रेट औफर करने का ऐलान किया है जबकि 46 दिन से 2 साल तक के डिपौजिट पर वह 6.25% देगा. दो से दस साल के डिपौजिट्स पर एसबीआई 6% रेट औफर कर रहा है. रेट बढ़ाने की जरूरत इसलिए पड़ी है कि बैंक लोन बांटने के लिए एक्सेस सरकारी बौन्ड्स की बिकवाली में जुटे हैं. उनको जितने डिपौजिट की जरूरत है वह उनके तय रेट पर नहीं मिल रहा है.

रेटिंग कंपनी इकरा के ग्रुप हेड-फाइनेंशियल सेक्टर रेटिंग कार्तिक श्रीनिवासन ने कहा, ‘बल्क डिपौजिट सेगमेंट में ज्यादा डिपौजिट जुटाने और डिपौजिट रेट बढ़ाने की जरूरत नजर आ रही है. पिछले क्वार्टर में सर्टिफिकेट औफ डिपौजिट आउटस्टैंडिंग के वौल्यूम में तेज उछाल आई और मिनिमम कौरपोरेट डिपौजिट रेट में बढ़ोतरी हुई.’ बैंकों की तरफ से शौर्ट टर्म फंड जुटाने में इस्तेमाल होनेवाले सर्टिफिकेट फंड डिपौजिट्स का वौल्यूम जनवरी में 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया जो सितंबर में 82,412 करोड़ था. इसके साथ ही उनका रेट्स 6.12% से बढ़कर 6.23% हो गया.

बता दें कि 5 जनवरी तक इंक्रीमेंटल क्रेडिट 2.02 लाख करोड़ रुपये था जो 1.27 लाख करोड़ रुपये के एडिशनल डिपौजिट से कहीं ज्यादा है. 29 सितंबर 2017 से 5 जनवरी 2018 के बीच इंक्रीमेंटल क्रेडिट 1.85 लाख रुपये रहा जो 0.30 लाख करोड़ रुपये के डिपौजिट से बहुत ज्यादा है. लोन की डिमांड और डिपौजिट एडिशन में ज्यादा फर्क होने के चलते बैंकों ने बौन्ड पोर्टफोलियो को बेचना शुरू कर दिया था.

दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता : मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तुलान कपिल देव से किए जाने पर अपनी नराजगी जताई है. उन्होंने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया है. अजहर का कहना है कि “हार्दिक पांड्या की तुलान कपिल देव से करना सही नही है, दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता. दूसरा कपिल देव लाना बेहद ही मुश्किल है क्योंकि जो मेहनत उन्होंने उस दौरान की है वो अतुलनीय है. वह एक दिन में 20-25 ओवर डालते थे. कई लोग अब ऐसा नहीं कर सकते.”

बता दें कि हालिया दौर में पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उनकी तुलना कपिल देव से की जाने लगी है. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अजहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली 63 रनों की जीत की तारीफ की है.

देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहर ने कहा, “यह अच्छी बात है कि हम आखिरी मैच जीतने में सफल रहे. हम उस विकेट पर नंबर-1 टीम की तरह खेले. हमने अपना सम्मान बचाया. भारत ने गेंदबाजी भी अच्छी की और बल्लेबाजी भी.” अजहर ने साथ ही कहा कि “तीसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने उसे मैच जिताया. गेंदबाजों ने हमारे लिए आखिरी टेस्ट मैच जीता. उन्होंने हकीकत में दक्षिण अफ्रीका को दबाव में रखा. हम थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे कि हम सीरीज नहीं जीत सके.”

अजहर कोहली के दूसरे टेस्ट में अाजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को न उतारने के फैसले से नाखुश दिखे. उन्होंने कहा, “वह दोनों खिलाड़ी खेलने चाहिए थे, लेकिन एक कप्तान के तौर पर उन्होंने कोहली का बचाव भी किया और कहा एक कप्तान दूसरी तरह से सोचता है और टीम दूसरी तरह से. बाहर से सभी को लग रहा था कि इन दोनों को टीम में होना चाहिए था”. उन्होंने आगे कहा, “कोहला ने एक कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया. उनका रिकार्ड अच्छा है.”

सैफ अली खान ने की गर्ल गैंग के साथ मस्ती

बौलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा 40 साल की हो गई हैं. 31 जनवरी, 1981 को जन्मी अमृता एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. अमृता के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उनके 40वें जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उनके इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की पत्नी डौली सिधवानी समेत कई लोग प्राइवेट प्लेन से मुंबई से गोवा पहुंचे और बीती रात उनके जन्मदिन का जश्न मनाया.

पार्टी में शामिल हुए सभी सेलेब्स के साथ अमृता के पति शकील लड़क ने उनके जन्मदिन को बेहद खास बनाया.

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

करिश्मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में अमृता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह अमृता को किस कर रही हैं. करिश्मा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- ”40 साल के क्लब में आपका स्वागत है अमृता..!”

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

देखें, बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें…

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

एक और तस्वीर में आप देख सकते हैं पार्टी के लिए सभी ने स्पेशल आउटफिट बनवाया है. यह देखना भी दिलचस्प है कि सभी ने माथे पर विग जैसा कुछ पहन रखा है. इस फोटो में अमृता के साथ मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर एक साथ अपने पूरे टशन में नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर अमृता अरोड़ा के जन्मदन के फोटो के साथ ही सैफ अली खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस फोटो में पत्‍नी करीना कपूर, साली करिश्‍मा और उनके पूरे गर्ल गैंग के साथ सैफ अकेले नजर आ रहे हैं. अमृता अरोड़ा के जन्‍मदिन के लिए गोवा रवाना हुई इन सारी लड़कियों के बीच सैफ अकेले मुस्‍कुराते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा में जन्मदिन का जश्न मना रहे सेलेब्स ने ये तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा.

बता दें, अमृता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से की थी. अवारा पागल दीवाना (2002), रक्त (2003), स्पीड (2007), गोलमाल रिटर्न्स (2008), कमबख्त इश्क (2009) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अमृता ने साल 2009 में बिजनेसमैन शकील लड़क से शादी की थी. अमृता और शकील के दो बेटे हैं अजान और रियान.

बजट 2018 : डायरेक्ट टैक्स में मिल सकती है छूट

1 फरवरी 2018 को दिन में 11 बजे आम बजट पेश किया जाएगा. सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली किसके लिए क्या घोषणा करने वाले हैं.

यह बजट इसलिए भी खास है कि जीएसटी लागू होने के बाद यह मोदी सरकार का पहला बजट है. सैलरी पाने वालों को मोदी सरकार एक फरवरी की बड़ा तोहफा दे सकती है.

सरकार सैलरी पाने वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट दे सकती है. इसका मतलब है कि इनवेस्टमेंट पर टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है. अभी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत केवल 1.5 लाख रुपए तक की ही टैक्स में छूट ली जा सकती है.

business

आम बजट में सरकार टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने के साथ-साथ टैक्स स्लैब में भी बदलाव कर सकती है. अभी 2.5 लाख रुपए सालाना कमाने वालों से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. अब सरकार इसे 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर सकती है. पांच से दस लाख रुपए की सालाना आय को दस प्रतिशत टैक्स दायरे में लाया जा सकता है, जबकि 10 से 20 लाख रुपए की आय पर 20 प्रतिशत और 20 लाख रुपए से अधिक की सालाना आय पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाए जाने की उम्मीद है.

वर्तमान में टैक्स स्लैब के मुताबिक, 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स लागू नहीं है. वहीं 2.5 से लेकर 5 लाख रुपए तक की सालाना आय पर 5 प्रतिशत टैक्स, 5 से 10 लाख रुपए तक की सालाना आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपए से ज्यादा की सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है.

केंद्र सरकार टैक्स स्लैब के साथ ही प्रत्यक्ष कर (डायरेक्ट टैक्स) में भी बदलाव कर सकती है. आय के लिए सरकार के पास प्रत्यक्ष कर बड़ा स्रोत है. जीएसटी के पहले प्रत्यक्ष कर का योगदान कुल टैक्स कलेक्शन में 52% था. नोटबंदी के बाद लोगों में टैक्स भरने की जागरुकता बढ़ी है और 15 जनवरी तक साल 2017-18 का कुल टैक्स कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 18.7% बढ़कर 6.89 लाख करोड़ पहुंच गया है. डायरेक्ट टैक्स वह टैक्स होता है, जो सीधा व्यक्ति से ही वसूला जाता है. प्रत्यक्ष कर में आम जनता से लेकर कौरपोरेट दोनों शामिल होते हैं. प्रत्यक्ष कर में इनकम टैक्स, बिजनेस से इनकम पर लगने वाला टैक्स, शेयर या फिर दूसरी संपत्तियों से आय पर लगने वाला टैक्स, प्रौपर्टी टैक्स आदि शामिल होते हैं.

आपके फोन से खो गए हैं कौन्टैक्ट्स, तो ऐसे पाएं वापस

हमारे दोस्तों और प्रौफेशनल कौन्टैक्ट्स के बारे में जानकारी जमा करने और उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने में गूगल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व अन्य के नंबर अपने फोन में सेव करके रखते हैं लेकिन, कई बार हम छोटी-मोटी गलतियों से सालों से जमा की अपनी सारी मेहनत खो देते हैं और इन कौन्टैक्ट्स को डिलीट कर बैठते हैं. फिर हमें समझ नहीं आता कि क्या करें, कैसे अपने कौन्टोक्ट को वापस लाएं और कैसे उनसे संपर्क करें. मोबाइल नंबर डिलीट हो जाने की वजह से हमें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है.

अगर आपके साथ भी गलती से कुछ ऐसा हो जाए तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बेहद ही आसान तरीकों से आप अपने खोए हुए गूगल कौन्टैक्ट्स को वापस पा सकते हैं.

अपने गूगल कौन्टैक्ट्स को वापस पाने के लिए बस आपको इन तीन आसान स्टेप्स को अपनाना पड़ेगा-

स्टेप 1 : कौन्टैक्ट्स को वापस पाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कौन्टैक्ट्स वेबसाइट खोलें. ध्यान रखें कि यह आपको उसी अकाउंट से खोलना है जिसके कौन्टैक्ट्स आप वापस पाना चाहते हैं.

स्टेप 2 : वेबसाइट खोलने के बाद बाईं तरफ मेन्यू पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको रिस्टोर कौन्टैक्ट्स क्लिक करना होगा.

स्टेप 3 : अब आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किए गए कौन्टैक्ट आप रिस्टोर करना चाहते हैं. इसके बाद रिस्टोर बटन पर क्लिक कर दें.

ये स्टेप पूरे करने के बाद आपके सभी खोए हुए कौन्टैक्ट्स बेहद ही आसानी से रिस्टोर हो जाएंगे. लेकिन आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप कौन्टैक्ट्स खोने के सिर्फ 30 दिनों के भीतर ही रिस्टोरेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से सामना हुआ. भारत ने टौस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया जो उसके लिए फलदायी साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. शुभमन गिल ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान पृथ्वी शा ने 41 और मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए. भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 69 रन पर औलआउट हो गई. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला 203 रनों से अपने नाम कर लिया. अब वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और औस्ट्रलिया के बीच रोमांचक टक्कर होगी.

पाकिस्तानी पारी

पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तान का पहला विकेट 10 रन के स्‍कोर पर गिरा. ईशान पोरेल की गेंद पर मोहम्मद आलम 7 रन बनाकर पवेलियन चलते नजर आये. शिवम मावी ने बाउंड्री लाइन पर उनका शानदार कैच लिया. इसके बाद इमरान शाह महज दो रन बनाकर आउट हुए इनका विकेट भी ईशान पोरेल ने लिया. वहीं अली जरयाब मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये. पाकिस्‍तान को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका भारत ने दिया. पाकिस्तान के मोहम्मद तहा चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहिल नाजिर महज 18 रन जोड़ सके. इसके बाद हसन खान केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. आठवां विकेट में शाहीन शाह ने बल्लेबाजा की और बौल सीधा गेंदबाज शिवा के हाथ में आकर गिरी. वे खाता भी नहीं खोल पाये. पाकिस्तान का नौंवा विकेट भी सस्ते में गिरा, साद खान 15 रन बनाकर आउट हो गये. अभिषेक ने अरशद को आउट कर विरोधी टीम का 10वां विकेट झटका.

भारत की पारी

भारत का पहला विकेट 89 रन के स्‍कोर पर गिरा. भारतीय अंडर 19 टीम के कप्‍तान पृथ्वी शा 41 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 ओवर में लगा जब मनजोत कालरा अर्धशतक लगाने से चूक गये और 47 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. वह मोहम्‍मद मूसा का शिकार बने. भारत की तरफ से हार्विक देसाई 20 रन, रियान पराग 2 रन, अभिषेक शर्मा 5 रन, अनुकूल राय 33 रन, कमलेश नागरकोटी 1 रन, शिवम मावी 10 रन और शिवा सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ईशान पोरेल 1 रन बनाकर नौट आउट रहे. भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर शतक लगाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर औफ द मैच मिला. उन्होंने 102 रनों की पारी खेली थी. मैच जीतकर गिल ने अपने परिवार और साथियों का शुक्रिया किया. गिल ने कहा कि औस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.

टीमें

भारतीय टीम : पृथ्वी शा ( कप्तान ), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

पाकिस्तान टीम : हसन खान ( कप्तान ), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत.

‘बियांड द क्लाउड’ के ट्रेलर से हुआ फिल्म की कहानी का खुलासा

मशहूर ईरानियन फिल्मकार मजीद मजीदी ने पहली बार अपने देश ईरान को छोड़कर भारत और वह भी मुंबई में भारतीय कलाकारों व तकनीशियनों के संग फिल्म ‘‘बियांड द क्लाउड’’ का निर्माण व निर्देशन किया है. इस फिल्म से पहली बार ईशान खट्टर सिनेमा में और मालविका मोहन पहली बार बौलीवुड में कदम रख रही हैं.

मुंबई की झोपड़पट्टियों में फिल्मायी गयी फिल्म ‘‘बियांड द कलाउड’’ की कहानी के केंद्र में बचपन में ही अनाथ हो चुके एक उन्नीस वर्ष के लड़के आमीर (ईशान खट्टर) और उसकी बहन तारा (मालविका मोहन) है. आमीर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है क्योंकि उसे रातों रात बहुत बड़ा इंसान बनना है.

तारा अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है. पर एक दिन पुलिस तारा को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है. कुछ दिन में ही तारा को अहसास हो जाता है कि वह जेल की काल कोठरी में मरना नहीं चाहती. पर उनकी जिंदगी की रोशनी पर तो बादल छाए हुए हैं.

इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में 28 जनवरी को रिलीज किया गया. इस खास अवसर पर फिल्म के निर्देशक मजीद मजीदी, संगीतकार ए आर रहमान के साथ ही फिल्म के कलाकार ईशान खट्टर, मालविका मोहन और गौतम घोष भी मौजूद थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें