भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने भले ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया हो, लेकिन मंगलवार को मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया.
दरअसल, मैच के दौरान भारत की ओर से जिताऊ पारी खेलने वाले बल्लेबाज शुभमान गिल के जूते का फीता खुल गया था, जिसे एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधा.
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भले ही कड़वाहट हो, लेकिन सेमीफाइनल मैच के दौरान हुए इस वाक्ये ने दोनों देशों के रिश्तों में मिठास पैदा करने वाला काम किया. सोशल मीडिया पर इस खास पल की तस्वीर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का बेहद ही शानदार उदाहरण है.
#PAKvIND Sportsman Spirit At His Best ? ?? #INDvPAK #FutureStars #U19WC #INDvsPAK #pakvsind pic.twitter.com/wwa9fgfQEm
— SAHIL SABHARWAL ?? (@sahil_sabharwa) January 30, 2018
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर-19 क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 203 रनों से शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया की ओर से मैच जिताऊ पारी खेलते हुए शुभमान गिल ने नाबाद 102 रन बनाए.
यह मैच हेगले ओवल मैदान पर खेला गया, इसे जीतने के साथ ही भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में औफ द मैच शुभमन गिल को मिला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे. 273 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवरों में 69 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ईशान पोरेल ने लिए. इस पूरे टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके.