हमारे दोस्तों और प्रौफेशनल कौन्टैक्ट्स के बारे में जानकारी जमा करने और उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने में गूगल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व अन्य के नंबर अपने फोन में सेव करके रखते हैं लेकिन, कई बार हम छोटी-मोटी गलतियों से सालों से जमा की अपनी सारी मेहनत खो देते हैं और इन कौन्टैक्ट्स को डिलीट कर बैठते हैं. फिर हमें समझ नहीं आता कि क्या करें, कैसे अपने कौन्टोक्ट को वापस लाएं और कैसे उनसे संपर्क करें. मोबाइल नंबर डिलीट हो जाने की वजह से हमें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है.

अगर आपके साथ भी गलती से कुछ ऐसा हो जाए तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बेहद ही आसान तरीकों से आप अपने खोए हुए गूगल कौन्टैक्ट्स को वापस पा सकते हैं.

अपने गूगल कौन्टैक्ट्स को वापस पाने के लिए बस आपको इन तीन आसान स्टेप्स को अपनाना पड़ेगा-

स्टेप 1 : कौन्टैक्ट्स को वापस पाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कौन्टैक्ट्स वेबसाइट खोलें. ध्यान रखें कि यह आपको उसी अकाउंट से खोलना है जिसके कौन्टैक्ट्स आप वापस पाना चाहते हैं.

स्टेप 2 : वेबसाइट खोलने के बाद बाईं तरफ मेन्यू पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको रिस्टोर कौन्टैक्ट्स क्लिक करना होगा.

स्टेप 3 : अब आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किए गए कौन्टैक्ट आप रिस्टोर करना चाहते हैं. इसके बाद रिस्टोर बटन पर क्लिक कर दें.

ये स्टेप पूरे करने के बाद आपके सभी खोए हुए कौन्टैक्ट्स बेहद ही आसानी से रिस्टोर हो जाएंगे. लेकिन आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप कौन्टैक्ट्स खोने के सिर्फ 30 दिनों के भीतर ही रिस्टोरेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...