वैसे तो आपलोग व्हाट्सऐप के सभी फीचर्स के बारे में जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे कि व्हाट्सऐप के जरिए किसी को कैसे ट्रैक किया जा सकता है कि वह अपने फोन में क्या कर रहा है. इसके अलावा हम आपको इस रिपोर्ट में कुछ अन्य ट्रिक्स भी बताएंगे.

व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने वाले दोस्त की लोकेशन

व्हाट्सऐप में किसी दोस्त की जानना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में Mspy App डाउनलोड करें. यह आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसे आप www.mspy.com से डाउनलोड कर सकते हैं.

अब जिस दोस्त का लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं उसके फोन में इस ऐप को चुपके से डाल दें और इसके आइकन को हाइड कर दें. इसके जरिए आप व्हाट्सऐप, इंटरनेट हिस्ट्री, फेसबुक, ट्विटर, गूगल, इंस्टाग्राम इत्यादि पर नजर रख सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो आपके हाथ में आपके दोस्त के फोन का कंट्रोल होगा. हालांकि यह एक पेड ऐप है. दरअसल यह एक पैरेंट्स कंट्रोल ऐप है.

WhatsApp मैसेज शिड्यूल करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्तों के बर्थडे पर अपने आप मैसेज चले जाएं तो इसके लिए WhatsApp Scheduler App डाउनलोड करें और जिस दिन विश करना है उस दिन के लिए बर्थ विश मैसेज लिखकर शिड्यूल कर दें. फिर आपका मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा.

WhatsApp पर आए फालतू के फोटो औटोमेटिक डिलीट करें

कई बार ऐसा होता कि व्हाट्सऐप पर एक ही फोटो कई ग्रुप और दोस्तों भेज देते हैं जिन्हें गैलरी में जाकर एक-एक करके डिलीट करने में परेशानी होती है. ऐसे में आप एक ऐप की मदद से एक जैसे दिखने वाले फोटो को औटोमेटिक डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Galerie Doktor ऐप डाउनलोड करना होगा.

मैसेज भेजने वालों को बिना बताए मैसेज पढ़ें

अगर आप चाहते हैं कि आप दोस्तों को बिना पता चले उनके मैसेज पढ़ें तो इसके लिए अपने फोन को फ्लाइट मोड में डाल दें और फिर मैसेज पढ़ लें. उसके बाद फिर से फ्लाइट मोड औन कर दें. इससे व्हाट्सऐप में मैसेज रीड का विकल्प औन-औफ किए बिना आप मैसेज पढ़ सकते है और दोस्तों को पता भी नहीं चलेगा.

WhatsApp से बिना कुछ लिखे मैसेजे भेजें

वैसे तो व्हाट्सऐप पर Empty भेजने का ऑप्शन नहीं है, लेकिन एक ऐप की मदद से आप दोस्तों को बिना कुछ लिखे मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए प्ले स्टोर से EMPTY ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...