क्या आपके फोन की स्क्रीन बार-बार हैंग हो रही है या फिर आपका फोन आपके टच कमांड को रीड नहीं कर पा रहा है? अगर आपका जवाब हां, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल कई बार स्क्रीन के हैंग होने पर कई यूजर्स परेशान होने लगते हैं और इसे सर्विस सेंटर पर ले जाते हैं. लेकिन कई मामलों में आपका स्कीन खराब नहीं होता है बल्कि सेटिंग्स या फिर दूसरी अनदेखियों की वजह से इसमें परेशानी आने लगती है. आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन से 5 काम हैं जिन्हें फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाने से पहले आपको अपने फोन में चेक कर लेना चाहिए.
स्क्रीन को ड्राई कपड़े से करें साफ
कई बार यूजर अपने फोन की स्क्रीन को पानी या तेल के हाथ से इस्तेमाल करने लगते हैं. इससे उनके फोन की स्क्रीन हैंग होने लगती है (कई मौकों पर काम करना भी बंद कर देती है). ऐसे में फोन की स्क्रीन को एक साफ और सूखे कपड़े से साफ करें. अच्छा होगा कि आप इस दौरान अपने फोन की स्क्रीन या फोन को औफ कर दें. स्क्रीन को साफ करने के 90 सेकेंड्स के बाद फोन को औन करें. इससे आपके फोन की स्क्रीन पहले की तरह काम करने लगेगी.
स्क्रीन गार्ड बदलें
कई बार स्क्रीन गार्ड की वजह से फोन की स्क्रीन आपके टच को रीड करना बंद कर देती है. इसका एक बड़ा कारण फोन की स्क्रीन गार्ड की खराब क्वालिटी होती है. इसके अलावा स्क्रीन गार्ड के ज्यादा पुराने होने पर भी आपके फोन की स्क्रीन आपके टच कमांड को रीड नहीं कर पाती है. ऐसे में अच्छी क्वालिटी वाला स्क्रीन गार्ड इस्तेमाल करें.