VIDEO : इस तरह बनाएं अपने होंठो को गुलाबी

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

अगर आप व्हाट्सऐप पर आने वाले गुड मौर्निंग, गुड नाइट के मैसेज से परेशान हैं तो अब आपको जल्द इस तरह के फोरवार्डिड और स्पैम मैसेज से छुटकारा मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें आपको फोरवर्ड किए हुए मैसेज के ऊपर 'फोरवार्डिड' लिखकर आएगा. यानी, अगर आप हर दिन गुड मौर्निंग, गुड नाइट जैसे फोरवर्ड किए जाने वाले मैसेज पसंद नहीं करते, तो आपको राहत मिल सकती है. यह फीचर डब्ल्यूएबीटाइनफो की नजर में आया है, जो व्हाट्सऐप का अपडेट ट्रैकर है. दावा किया गया है कि यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा में एंड्रायड वी2.18.67 वर्जन के लिए है.

इसके अलावा व्हाट्सऐप एक और नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम स्टीकर है. इस फीचर को बीटा वर्जन पर जारी कर दिया गया है. यह फीचर पहले व्हाट्सऐप के विंडोज औपरेटिंग सिस्टम के लिए आया था. फिलहाल इन दोनों ही फीचर को बाइ डिफौल्ट डिसेबल रखा गया है. वेबसाइट के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर अगर यूजर को किसी का फोरवार्डिड मैसेज मिलता है, तो अब उसे इस बात की जानाकरी दी जाएगी.

बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रायड और विंडोज फोन के लिए बीटा वर्जन में ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर दिया था. इस फीचर को किसी कोड के जरिए इनेबल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह यूजर को अपने आप दिखेगा. इस फीचर का मदद से व्हाट्सऐप ग्रुप का कोई भी सदस्य, डिस्क्रिप्शन को संपादित कर पाएगा. इस डिस्क्रिप्शन की शब्द सीमा 500 रखी गई है. इसे पब्लिक ग्रुप को और दिलचस्प और सहज बनाने के लिए जोड़ा गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...