VIDEO : फेस मेकअप का ये तरीका है शानदार

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

हर किसी को फोटो लेना और उसे अपने स्मार्टफोन में संजोकर रखना अच्छा लगता है. लेकिन कई बार हमारी छोटी सी गलती की वजह से हमारे फोन में सेव किया गया हमारा पसंदीदा फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है और हम चाहकर भी उसे रिकवर नहीं कर पातें. अगर आप भी इसलिए परेशान हैं क्योंकि गलती से आपकी पसंद का फोटो या वीडियो आपके मोबाइल से डिलीट हो गया है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आप अपने डिलीट कंटेंट को वापस से रिकवर कर सकेंगे.

डिस्कडिग्गर फोटो रिकवरी (DiskDigger Photo Recovery) : इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप के सारे फीचर्स मुफ्त में उपलब्ध हैं. यह ऐप सिर्फ डिलीट फोटोज को ही रिकवर करता है. ऐप की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका बिना फोन को रूट किए कंटेंट को रिकवर करना है. हालांकि रूट न करने पर वो परिणाम आपको शायद न देखने को मिलें जो रूट करने के बाद मिलेगा. ऐप आपके डिलीट फोटो को वापस सेव और अपलोड करने का भी विकल्प देता है.

रिस्टोर ईमेज (Restore Image) : इस ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको न तो फोन को रूट करने की जरूरत है और न ही डाटा रिस्टोर करने की. ऐप की मदद से आप तुरंत डिलीट फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं. रिकवर कटेंट को आप एसडी कार्ड या फोन की मेमोरी में सेव कर सकते हैं. ऐप JPG और PNG दोनों फौर्मेट को स्पोर्ट करता है.

डम्पस्टर : अनडिलीट एण्ड रिस्टोर पिक्चर्स एण्ड वीडियो (Dumpster: Undelete & Restore Pictures and Videos) : इस ऐप की साइज 11 एमबी है. इसे भी आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका फोटो और वीडियो दोनों को रिकवर करना है. डिलीट कंटेंट को ऐप बहुत कम समय में रिकवर करता है. ऐप में कई प्रीमियंम फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप अपने रिकवर कंटेंट को दूसरे यूजर्स से बचाकर सुरक्षित रख सकते हैं. इसके अलावा इसमें क्लाउड स्टोरेज का भी फीचर्स दिया गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...