VIDEO : इस तरह बनाएं अपने होंठो को गुलाबी
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
स्टार्टअप लौंच करने का और अपनी कंपनी पर खुद के मालिकाना हक होने का सपना डिजिटल होते भारत में अब अधिकतर लोग देखते हैं. इसके साथ ही युवाओं समेत हर वर्ग में फ्रीलांस काम करना पहली पसंद बनता जा रहा है. तकनीकी माध्यमों में हो रही लगातार तरक्की ने इस भावना को और बल दिया है.
फ्रीलांसिग काम में युवाओं समेत हर वर्ग को काम चुनने से लेकर काम के घंटे तय करने की आजादी मिलती है. वहीं कुछ लोगों को वरीयता में फ्रीलांस काम पारिवारिक या शारीरिक मजबूरियों के कारण भी होता है. इन सभी वर्गों के लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है. आज हम आपको फ्रीलांस काम दिलाने वाली ऐसी ही कुछ ऐप के बारे में बताऐंगे, जो आपको घर बैठे काम करने के लिए ‘एक्सट्रा मनी’ दिलवा सकती हैं.
इन ऐप पर आप अपने काम की कीमत तय कर सकते हैं और आपको हायर करने वाला आपके प्रोजेक्टस देख कर आपको पेमेंट कर देता है. आप अपनी पसंद का काम चुनकर उसपर बिडिंग (काम देने वाले के बजट के अनुसार बोली) कर सकते हैं. काम देने वाले के बजट के अनुसार अगर आप की बोली कम औऱ उसके बजट में हुई तो आपको काम अलौट हो जाता है.
काम मिलने के बाद आपको इसे समय पर पूरा भी करना होता है. इन ऐप में जब आपका पेमेंट किया जाता है, तो कुछ पैसे कमिशन फी के तौर पर भी काटे जाते हैं. यहां आपको उन 5 ऐप के बारे में बताया जा रहा है, जिनको गूगल प्लेस्टोर में यूजर्स ने फीडबैक में ठीक-ठाक रेटिंग दी है.
Efii – Freelancers Near Me
गूगल प्लेस्टोर पर 4.7 की रेटिंग पाने वाली एफी एक फ्रीलांसिंग ऐप है. इस ऐप में दुनियाभर से ‘काम देने वाले/Job Provider’ और ‘काम करने वाले लोग/Job Seeker’ जुड़े हुए हैं. इस ऐप में आपको दुनियाभर के किसी भी कोने से काम देने वाला मिल सकता है. इसके साथ ही आप भी किसी और को काम दे सकते हैं.
इस ऐप में यूजर को प्रीमियम व बेसिक सब्सक्रिप्शन के विकल्प मिलते हैं, जिसके आधार पर आपको काम जल्द से जल्द मिलने और अच्छी कमाई होने का दावा किया जाता है. इस ऐप में 20 विभिन्न कैटेगरी हैं, जिसमें लोकेशन के आधार पर काम के चयन जैसे फीचर दिए गए हैं. इस ऐप में यूजर को ब्लौगिंग, वौयसओवर, प्रमोशन, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग से लेकर फोटोग्राफी और कंटेंट से लेकर प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में काम मिलता है.
Fiverr – Freelance Services
गूगल प्लेस्टोर पर 4.6 की रेटिंग वाली यह फ्रीलांसिंग ऐप आपको 116 तरह की कैटिगरी में काम दिलाने का दावा करती है. इस ऐप पर आप अनुवाद, प्रोडक्शन, स्क्रिप्ट लेखन, वेबसाइट डिजाइनिंग और वौयसओवर जैसे कई फ्रीलांस काम पा सकते हैं या किसी को काम दे सकते हैं. इस ऐप पर आप जो काम करना चाहते हैं, उसका ब्यौरा भर देने पर काम देने वाला क्लाइंट आपसे संपर्क करता है.
Taskkers – Local Freelancer
इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली हैं. इस ऐप के द्वारा आप देश-विदेश तक के लोगों के लिए काम करने का मौका पा सकते हैं. यह ऐप ब्लौगिंग, वौयसओवर, प्रमोशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में काम दिलाने का दावा करता है. भारत में इस ऐप का औफिस गुजरात के सूरत शहर में है.
Truelancer.com – Search Jobs & Hire Freelancer
ट्रूलांसर डौट कौम ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली हैं. यहां भी आप काम ढूंढ सकते हैं और दूसरों को काम दे सकते हैं. इस ऐप पर पेमेंट के औप्शन के लिए पेपाल, पेटीएम जैसे वौलेट माध्यमों का प्रयोग किया जाता है. यहां आप किसी वेब डिजाइनिंग से लेकर फोटोग्राफी और कंटेंट से लेकर प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में काम चुन सकते हैं.
Freelancer – Hire & Find Jobs
इस फ्रीलांसिंग ऐप की गूगल प्लेस्टोर पर 4.1 रेटिंग है. इस ऐप के जरिए आपको अनुवाद, प्रोडक्शन, स्क्रिप्ट लेखन, वेबसाइट डिजाइनिंग और वौयसओवर जैसे कई फ्रीलांस काम मिल सकते हैं. फ्रीलांसर डौट कौम का औफिस औस्ट्रेलिया में है. यह ऐप एंड्रौयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है.