VIDEO : फेस मेकअप का ये तरीका है शानदार

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

कुछ दिनों पहले ही मशहूर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अब एक नई रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार इंस्टाग्राम ऐप में अब वौयस कौलिंग और वीडियो कौलिंग का फीचर दिया जा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार वौयस कौलिंग और विडियो कौलिंग के लिए इंस्टाग्राम में APKs जोड़े गए हैं. हालांकि यह फीचर इंस्टाग्राम पर वाकई रोलआउट होगा इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि Instagram अपने डायरेक्ट मैसेजिंग सिस्टम में ऑडियो और वीडियो कौलिंग लौन्च करने की तैयारी कर रहा है.

technology

जनवरी 2018 में एक ब्लौग ने इंस्टाग्राम में कौलिंग बटन के बारे में जानकारी दी थी और अब नई रिपोर्ट में इस फीचर के आने की संभावना बढ़ते हुए नजर आ रही है. हालांकि इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. APKs में कौलिंग बटन का आइकन सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है, लेकिन यह अभी काम नहीं करता है. ऐसे में कंपनी के लिए आने वाले समय में इस फीचर के लौन्च से इनकार करना मुश्किल है.

हाल ही में इंस्टाग्राम ने Giphy GIF शेयरिंग फीचर को लौन्च किया था. इस फीचर को भी APK में स्पौट किया गया था. अब कौलिंग बटन भी APK में नजर आने के बाद नए फीचर के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. वौयस और वीडियो कौलिंग के जरिए इंस्टाग्राम का मकसद स्नैपचैट से आगे निकलना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...