क्या आपको पता है कि आपके फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें एक्टिवेट करने के बाद आपका फोन अपने आप कई सारे काम करने लगेगा. मौजूदा समय में स्मार्टफोन काफी स्मार्ट हो गए हैं, वो आपके लोकेशन और आपकी आदतों को भी ट्रैक करते हैं. ऐसे में अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर आप कई सारे काम बिना फोन को हाथ लगाए ही कर सकते हैं. चलिये डालते हैं इन फीचर्स पर एक नजर.

इन जगहों पर अनलौक हो जाएगा फोन

अगर आप अपने फोन को चुनींदा जगहों पर अनलौक रखना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में बस एक सेटिंग करनी होगा. अपने फोन की Settings में जाएं, यहां Security And Location औप्शन में जाकर स्मार्टलौक पर टैप करें. यहां Trusted Places की सेटिंग में आप उन जगहों की लोकेशन डाल दें, जहां आप चाहतें हैं कि आपका फोन औटोमेटिक अनलौक हो जाए. इसके बाद उन जगहों पर आपका फोन अपने आप अनलौक रहेगा.

technology

साइलेंट मोड में चला जाएगा फोन

अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन चुनिंदा जगहों पर खुद ब खुद साइलेंट मोड में चला जाए, तो आपको बस एक काम करना होगा. अपने फोन की Settings में जाएं, Sound Settings में जाएं और Do Not Disturb सेटिंग्स को एक्टिवेट करें. ये फीचर गूगल मैप्स और गूगल कैलेंडर की मदद से काम करता है. अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो औटोमेटिक साइलेंट मोड के लिए Settings में जाएं, इसके बाद Do Not Disturb पर टैप करें और फिर Scheduled toggle switch पर जाएं.

आपका फोन करेगा रिप्लाई

जब आप गाड़ी चला रहे होते हैं तब आपका स्मार्टफोन डिटेक्ट कर लेता है कि आप ड्राइविंग कर रहे हैं. ऐसे में आप अपने फोन की उन सेटिंग्स को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके बाद फोन आने पर आपका डिवाइस अपने आप रिप्लाई करना शुरू कर देगा. अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो Do Not Disturb सेटिंग में जाकर औप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं, वहीं अगर आप एंड्रौयड यूजर हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Android Auto डाउनलोड करना होगा और फिर सेटिंग में जाकर Auto-launch औन करना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...