अगर आप स्लो नेट के चलते वीडियो चैट नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए फेसबुक एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे आपको स्लो नेट के दौरान वीडियो चैट में आने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दें कि फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में वीडियो चैट की सुविधा शुरू कर दी है, जो एंड्रायड के लिए मैसेंजर का हल्का संस्करण है. इसे पुराने डिवाइस या धीमा इंटरनेट कनेक्शन रखनेवाले लोगों के लिए शुरू किया गया है.

फेसबुक मैसेंजर ऐप के साइज और डाटा की खपत के चलते कई यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. दरअसल, फेसबुक मैसेंजर ऐप का साइज भी ज्यादा है और ये ज्यादा डेटा की खपत करता है, ऐसे में वो यूजर्स जिनके फोन में कम रैम है और जो ज्यादा डेटा खपत से बचना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक ने लाइट मैसेंजर ऐप को लौन्च किया था. इस ऐप में अभी तक वीडियो कौलिंग फीचर नहीं था. कंपनी की तरफ से इस ऐप में वीडियो कौलिंग फीचर जोड़ दिया गया है, जिसके बाद अब सस्ते स्मार्टफोन और कम डेटा का इस्तेमाल करने वाले यूजर इस सुविधा का आसानी से फायदा उठा सकेंगे.

फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा, “अब मैसेंजर लाइट इस्तेमाल करनेवाले भी वीडियो कौल का आनंद ले सकते हैं, जो कि फेसबुक के मुख्य मैसेंजर ऐप पर उपलब्ध है.” फेसबुक के मुताबिक औडियो कौल के दौरान वीडियो कौल को भी सक्रिय किया जा सकता है. कंपनी ने कहा मैसेंजिंग अनुभव में रोजाना की बातचीत में वीडियो कौल को शामिल करना एक अपेक्षित और जरूरी हिस्सा है. जो लोग प्रमुख मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उनमें वीडियो कौल काफी लोकप्रिय है. साल 2017 में मैसेंजर पर कुल 17 अरब वीडियो चैट किए गए, जो कि एक साल पहले के मुकाबले दो गुना है.

बता दें कि फेसबुक ने मैसेंजर ऐप का ‘लाइट’ वर्जन जुलाई 2017 में लौन्च किया था और अब इसमें स्लो इंटरनेट में वीडियो चैट करने की सुविधा दी जा रही है. मैसेंजर लाइट का साइज केवल 10MB है, जिससे इसे तेजी से डाउनलोड कर इंस्टौल किया जा सकता है और तेजी से शुरू किया जा सकता है. इसमें मैसेंजर में दी जानेवाली सभी प्रमुख सेवाएं शामिल की गई हैं. इससे मैसेंजर लाइट और मैसेंजर दोनों पर टेक्ट्स, फोटोज, लिंक्स भेजा जा सकता है और औडियो/वीडियो कौल की जा सकता है.

VIDEO : ये हेयरस्टाइल आपके लुक में लगा देगी चार चांद 

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...