क्या आप अपने फोन में लो स्पेस की नोटिफिकेशन देख-देख कर परेशान हो चुके हैं? क्या आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज जल्दी फुल हो जाता है, तो आपको हमारी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल जैसे ही लो स्टोरेज की समस्या आती है, आपका फोन स्लो काम करने लगता है. लो स्टोरेज के कारण न तो आप किसी चीज को डाउनलोड कर पाएंगे बल्कि आपको फोन भी धीरे काम करने लगेगा.

लो स्टोरेज के चलते फोन गर्म होने की भी शिकायतें मिलती रहती हैं. ऐसे में सवाल ये हैं कि लो स्टोरज की परेशानी से कैसे बचा जाए, या तो ज्यादा स्टोरेज का फोन खरीदा जाए, जिसके लिए आपको अपनी जेब ढिली करनी पड़ेगी या फिर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करें और अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को बिना किसी खर्च के बढ़ाएं. तो जानतें हैं वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप लो स्टोरेज की परेशानी से निजाद पा सकेंगे.

फोटो को बैकअप करने के बाद डिलीट करें- अक्सर हमारे फोन में मेमोरी की समस्या फोन में पड़े फोटोज की वजह से होती है. कई बार तो हमारे फोन में ऐसे फोटोज सेव होते हैं जिनकी हमे जरूरत भी नहीं होती. ऐसे में उन फोटोज को फोन से डिलीट करें जिनकी आपको जरूरत नहीं है. इसके अलावा अपने फोन में पड़े फोटोज को क्लाउड सर्वर पर सेव करने के बाद उन्हें फोन से डिलीट कर दें. ऐसा करने पर आपको फोटो के खो जाने का भी डर नहीं रहेगा इसके अवाला आपके फोन की स्टोरेज भी बढ़ जाएगी.

technology

मीडिया मैसेजस को डिलीट करें- हम कई ऐसे ऐप इस्तेमाल करते हैं जिनमें मीडिया मैसेज की सुविधा होती है, उधाहरण के रूप में व्हाट्सऐप में मीडिया मैसेज रिसीव और भेजने की सुविधा रहती है. ऐसे में अगर आप अपने गैलेरी में व्हाट्सऐप फोटो या वीडियो को डिलीट भी करते हैं तो वो आपके फोन में सेव रहता है. इसलिए ऐप की सेटिंग्स में जा कर स्टोरेज औप्शन में जाएं और मीडिया मैसेजस को डिलीट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...