फिंगरप्रिंट सेंसर न सिर्फ आपके फोन को सुरक्षित रखता है बल्कि यह उसे तुरंत अनलॉक भी करता है. सिर्फ एक खास पोज (V फॉर विक्ट्री का) में सेल्फी लेकर इसे सार्वजनिक करने की वजह से यही फिंगरप्रिंट स्कैनर आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

खुशी के पल या जीत को सेलिब्रेट करने के लिए लोग इस पोज में तस्वीरें खिंचवाते हैं. लेकिन, आपको पता होना चाहिए कि यह कभी-कभार बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. जी हां, इसके जरिए आपके मोबाइल में सुरक्षित रखे फोटोज, विडियोज और पर्सनल इन्फर्मेशंस चोरी हो सकते हैं.

जापान के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स के रिसर्च में यह बात सामने आई है. रिसर्च के अनुसार, दो उंगलियां दिखाकर विक्ट्री पोज वाली सेल्फी को ऑनलाइन पोस्ट करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

रिसर्च के मुताबिक हाई क्वालिटी वाले कैमरे से लिए गए फोटो को सोशल मीडिया साइट पर डालने से निजी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ रहा है. विक्ट्री पोज में डिजिटल कैमरे से लिए गए इन फोटो से आपके फिंगरप्रिंट को आसानी से कॉपी किया जा सकता है. आपके उंगलियों के निशान चोरी कर आपके फोन से पर्सनल डेटा चुराए जा सकते हैं.

अब सवाल यह है कि इसका उपाय क्या है? आखिर ऐसा क्या किया जाए कि इस पोज में तस्वीर भी ली जा सके और इसका गलत इस्तेमाल भी न हो. इसका फिलहाल तो कोई उपाय नहीं, लेकिन नैशनल इंस्टिट्यूट स्पेशल टाइटेनियम ऑक्साइड का इस्तेमाल करके एक ट्रांसपैरंट फिल्म बना रहा है जिससे आपकी उंगलियों के निशान छिप जाएंगे. लेकिन इसके लिए भी आपको कम-से-कम दो साल इंतजार करना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...