अगर आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूज करते हैं तो आपको कभी-कभी स्पीड कम होने की परेशानी आती होगी. वीडियो चलते-चलते अचानक से बफरिंग होने लगती है या फिर ऑनलाइन गेम खेलने में परेशानी आती है. ऐसी ही कुछ परेशानियों से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

1. सबसे पहले पीसी के स्टार्ट मेन्यू पर जाएं और win+R प्रेस करें. इसके बाद "Gpedit.msc" टाइप करें. इसके बाद OK प्रेस करें.

2. आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक टैब ओपन होगा जिसमें आपको Computer configuration पर क्लिक करना है.

3. इसके बाद Administrative templates पर क्लिक करें. फिर Network पर क्लिक करें.

4. अब आपके सामने कई ऑप्शन्स आएंगे जिनमें से आपको Qos Packet Scheduler को सेलेक्ट करना है.

5. इसके बाद Limits reservable bandwidth पर टैप करें.

6. अब एक नया टैब ओपन होगा जिसमें 3 ऑप्शन्स दिए गए हैं इसमें से आपको Disabled को सेलेक्ट करना है.

7. फिर Apply पर टैप कर OK पर क्लिक करें.

इससे आपके पीसी की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी. तो चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर इस तरीके से इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ जाती है.

क्यों बढ़ती है स्पीड?

Limits reservable bandwidth को डिसेबल करने से आपका कम्प्यूटर विंडोज रिलेटेड ऐसे टास्क्स अलाउ करना बंद कर देता है. यही नहीं, इस तरीके से ऑटोमैटिक अपडेट्स भी बंद हो जाते हैं. ऐसे में इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाती है.

टिप्स: इसके अलावा कई ऐसे प्रोग्राम भी होते हैं जो बेवजह इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और उनका कोई यूज नहीं होता. ऐसे प्रोग्राम्स को बंद कर दें. कई एंटी-वायरस भी आते हैं जो सिस्टम को स्कैन कर क्लीन करते हैं. इसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...