पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करते समय आपको सावधानी बरतना जरूरी है.
इन दिनों बहुत सारे पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है और समय काटने के लिए अक्सर लोग रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करते हैं. पर फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आप अपने सोशल अकाउंट्स और अन्य जानकारियां सुरक्षित रह सकें.
- सोशल मीडिया पर अपनी जानकारियां शेयर करते समय सावधानी बरतें.
- जब आप छुट्टी पर जाएं तो अपनी लोकेशन की जानकारी दूसरों से शेयर न करें. यह जानकारी सिर्फ उन्हीं को दें जो जिन्हें देना जरूरी है. इससे आपकी प्राइवेसी सिक्योर रहती है.
- ब्लूटूथ और वाईफाई से शेयर करते समय अपनी पुरानी हिस्ट्री क्लियर करना न भूलें. खास तौर पर जब आप पेमेंट ट्रांजिक्शन की जानकारी शेयर कर रहे हों.
- किसी असुरक्षित वाई फाई या ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट होने से पहले अपना पुराना ट्रांसफर डाटा क्लियर करना जरुरी है वरना जिस डिवाइस से आप कनेक्ट कर रहे हैं उसे आपकी पुराने डाटा की जानकारी मिल सकती है. अपने बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन पर भी नजर बनाएं रखें.
- पब्लिक वाई फाई से जब आप कनेक्टेट हों तब पैसे का लेन देन करने से परहेज करें.