यूजर द्वारा इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स फोन की इंटरनल मेमोरी में इन्स्टॉल होती है, जिसके चलते फोन का मेमोरी स्पेस कम हो जाता है. ऐसे में यूजर्स को नई ऐप्स इन्स्टॉल करने के लिए पुरानी ऐप्स डिलीट करनी पड़ती है. इस समस्या से निपटने के लिए हम आपको बता रहे हैं 5 ऐप्स के बारे में जिनसे आप इंस्टॉल्ड ऐप्स को मेमोरी कार्ड में मूव करके इंटरनल मेमोरी खाली कर सकते हैं. ये ऐप्स खाली करेंगे फोन की इंटरनल मेमोरी...

1. AppMgr III (App 2 SD)

- ये फ्री ऐप है.

- इसे इन्स्टॉल करने के बाद यूजर आसानी से फोन मेमोरी में मौजूद ऐप्स को SD मेमोरी कार्ड में मूव कर सकते हैं.

- ये यूजर्स को ऐप्स हाइड और फ्रीज करने की भी सुविधा देता है.

- वहीं, जब स्मार्टफोन की बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी तो ये ऐप्स को फ्रीज यानी रोक देता है. ताकि ज्यादा बैटरी खर्च न हो.

नोट: ये ऐप्स अलग-अलग डिवाइस पर अलग-अलग तरीके से काम करते हैं.

 2. Move apps to SD card

- ये ऐप यूजर को आसानी से फोन मेमोरी में मौजूद ऐप्स को SD मेमोरी कार्ड में मूव करने की सुविधा देता है.

- ऐप्स को SD कार्ड से वापस फोन में मूव भी किया जा सकता है.

- ये ऐप्स को मूवेबल, नाम, साइज, टाइम के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में भी दिखाता है.

- इतना ही नहीं, ये आपको फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स की साइज, इंस्टॉल टाइम, पैकेज जैसी सभी जानकारी देता है.

- इसकी साइज 2.8 MB है. अगर आप इसे इंस्टॉल कर यूज करना चाहते हैं तो आपके फोन में 2.2 या उससे ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...