अनचाहे कॉल, एसएमएस से बचने के लिए भारत की टेलीकॉम नियामक ट्राई ने अपना एंड्राइड ऐप लॉन्च किया है.
ट्राई को उम्मीद है कि इस ऐप की मदद से लोगों को अनचाहे एसएमएस से बचने में मदद मिलेगी.
अनचाहे कॉल, एसएमएस के खिलाफ अपनी लड़ाई को ट्राई अब ऐप के जरिए लड़ना चाहता है. ट्राई के मौजूदा कानूनों के बावजूद अनचाहे एसएमएस को बंद नहीं किया जा सका है.
स्पैम के खिलाफ ट्राई ने तरह-तरह की कोशिश की है. लेकिन वो सफल नहीं रहा है. ट्राई के वेबसाइट पर जाकर शिकायत करना हमेशा संभव नहीं होता है. कई बार शिकायत करने वालों को ये भी बोल दिया जाता है कि मैसेज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था.
अगर आप अनचाहे एसएमएस से परेशान हैं तो अपनी शिकायत ट्राई के पास जरूर दर्ज कीजिए क्योंकि कई बार लोग ऐसा नहीं करते हैं. इससे ट्राई को अनचाहे एसएमएस भेजने वालों के बारे में हमेशा पूरी जानकारी नहीं होती है.
और भी हैं विकल्प
आपकी शिकायत सिर्फ इसी ऐप के जरिए हो ये जरूरी नहीं है. इसके अलावा भी आपके पास विकल्प है.
इंडिया अगेंस्ट स्पैम
ये ऐप पहले से ही काम कर रहा है.
ये आपके इनबॉक्स से स्पैम एसएमएस चुनने में मदद करता है. ऐसा होने के कारण, जो भी ये ऐप इस्तेमाल करता है उसके लिए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में आसानी होती है.
इस ऐप के जरिए किसी भी कॉल ये मैसेज को आप स्पैम के रूप में चुन सकते हैं. एक बार आपने किसी नंबर को स्पैम के रूप में चुन लिया उसके बाद उस नंबर से आपको दुबारा कॉल या मैसेज नहीं मिलेगा.