इंटरनेट की धूम होने के बाद हर कोई अपने घर में स्‍ट्रांग इंटरनेट नेटवर्क रखना चाहता है ताकि वह सभी के साथ समय पर कम्‍यूनिकेट कर सके. आजकल हर जगह पर वाई-फाई नेटवर्क कर दिया गया है ताकि सभी लोगों की संचार प्रक्रिया बाधित न होने पाएं.

हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो वायरलेस नेटवर्क की सेटिंग के दौरान लोगों द्वारा अक्‍सर की जाती हैं.

राउटर को मैनुअली डिस्‍कार्ड: प्‍लग एंड प्‍ले और ऑन-द-गो डिवाइस के आने से, यूजर गाइड और मैनुअल, बॉक्‍स के कम-से-कम उपयोगी सामग्री हो गए हैं. हालांकि, यह कबाड़ को दूर रखने का अच्‍छा तरीका है, राउटर्स एक जटिल उपकरण है इसे मैनुअल सेट करना आपको समस्‍या में डाल सकता है. बेहतर होगा आप ऑटो मोड पर ही इसे सेट करें.

राउटर को दीवार के पास रखना: राउटर को कभी भी कंक्रीट दीवार के पास न रखें, इससे उसकी नेटवर्क प्रदान करने की क्षमता पर असर पड़ता है और यूजर को सही फ्रिक्‍वेंसी का नेटवर्क नहीं मिल पाता है.

कॉमन एसएसआईडी नाम: एसएसआईडी एक विशेष प्रकार की आईडी होती है जिसे आपके वाई-फाई नेटवर्क को अलॉट किया जाता है. अगर आपके अपॉर्टमेंट या ऑफिस में कई वायरलेस नेटवर्क हैं तो एक ही एसएसआईडी नाम दीजिए ताकि किसी भी प्रकार के कन्‍फ्यूजन से बचा जा सकें.

डिफॉल्‍ट पासवर्ड का उपयोग: यह सबसे बड़ी समस्‍या है और कई लोग इसे अपनी गलती भी मानते हैं. कई बार इतने आसान से पासवर्ड का उपयोग किया जाता है कि कोई भी इन्‍हें क्रैक कर सकता है.

वाई-फाई इनक्रिप्‍शन ऑफ: वाई-फाई इनक्रिप्‍शन का अर्थ, आपके नेटवर्क पैकेट डेटा के सोर्स या डेस्‍टीनेशन की पहचान को गुप्‍त रखते हुए आपके नेटवर्क की सुरक्षा से होता है. यह आमतौर पर यूं ही ऑन रह जाता है लेकिन आप इसे डबल चेक करें और ऑन रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...