आईफोन और मैक, उनके यूजर्स के लिए बहुत जरूरी होते हैं. और अगर उनमें थोड़ी सी भी इंटरनल या एक्‍सटर्नल प्रॉब्‍लम आ जाती है तो उन्‍हें खटक जाता है. लेकिन हम आपको ऐसे टिप्‍स बताएंगे, जिनके माध्‍यम से आप घर पर ही आईफोन या मैक में होने वाली हल्‍की दिक्‍कतों को सही कर लेंगे.

चिपकती बटन: अगर आपके आईफोन या मैक की बटन चिपकने लगी है तो परेशान न हो. आप एल्‍कोहल को कॉटन पर लें और उससे हल्‍के हाथों से पोंछ लें.

धीमी चार्जिंग: अगर फोन में धीमी चार्जिंग होने लगी है तो इसका मतलब है कि चार्जिंग प्‍वाइंट में डस्‍ट आ गई है इसके लिए किसी ब्रश की मदद से धूल के उन कणों को साफ कर दें और आपका आईफोन फिर से तेजी से चार्ज होने लगेगा.

इयरपॉड्स को साफ करना: अगर आपके इयरपॉड्स गंदे हो जाएं तो उन्‍हें टूथपिक सा टूथब्रश की मदद से हल्‍के हाथों से साफ करें. जाली में भरने वाली धूल साफ हो जाएगी, पानी का इस्‍तेमाल वर्जित है.

अच्‍छी आवाज: अगर आपको आईफोन में कोई पसंदीदा गाना सुनना है और आपको मनमुताबिक तेज आवाज नहीं मिल रही है तो उसे किसी खाली बड़े कटोरे में रख दें, इससे जो आवाज आएगी वो आपको काफी अच्‍छी लगेगी.

केबल मुड़ना: अच्‍छे वॉयर अंदर से कभी खराब नहीं होते हैं लेकिन उनकी सिरे मुड़ जाते हैं और वहीं से वो टूट जाते हैं. अगर आपके इयरफोन या चार्जर में भी ऐसा ही हुआ है तो सिरे पर प्‍लास्टिक कोटिंग कर दें, आप चाहें तो सेलो टेप भी लगा सकते हैं.

सुगरू: आप चाहें तो टूटी हुई वॉयर पर सुगरू को लगा सकते हैं, भारत में आप इसे एमसिल आदि नाम से भी जानते हैं. इसे लगाकर छोड़ दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...